4 रुपये के पेनी स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी, जल्द शुरु कर सकती है नई फैक्ट्री
इस स्टॉक में आज निवेशकों की अच्छी खासी दिलचस्पी देखी गई और वॉल्यूम 1 करोड़ रुपये के पार हो गया. स्टॉक अपने ओपनिंग प्राइस 4.32 से खुलकर 4.40 रुपये पर पहुंचा और 4.74 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
![4 रुपये के पेनी स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी, जल्द शुरु कर सकती है नई फैक्ट्री 4 रुपये के पेनी स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी, जल्द शुरु कर सकती है नई फैक्ट्री](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/12/Vikas-Lifecare-Ltd.jpg?w=1280)
भारी उतार-चढ़ाव के बीच Vikas Lifecare के शेयरों ने आज, 6 दिसंबर को NSE पर करीब 10 फीसदी की तेजी दिखाई है. इस स्टॉक में आज निवेशकों की अच्छी खासी दिलचस्पी देखी गई और वॉल्यूम 1 करोड़ रुपये के पार हो गया. स्टॉक अपने ओपनिंग प्राइस 4.32 से खुलकर 4.40 रुपये पर पहुंचा और 4.74 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
क्यों उछले Vikas Lifecare के शेयर?
इस तेजी की वजह कंपनी का एक ऐलान है. कंपनी ने बताया कि उसने राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) के तहत शाहजहांपुर RIICO इंडस्ट्रियल एरिया में एक नई अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री लगाने का निर्णय किया है. यह फैक्ट्री 20,000 स्क्वायर फुट में फैली होगी. इसका संचालन दिसंबर 2024 में शुरू होने की संभावना की जा रही है. जिसका असर इसके शेयरों के भाव पर देखा जा रहा है.
Vikas Lifecare के शेयरों का प्रदर्शन
Vikas Lifecare के शेयर आज, ( खबर लिखने वक्त ) 5 फीसदी तेजी के साथ 4.52 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने आज 4.74 रुपये का हाई बनाया लेकिन बाद में थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई है. शेयर ने बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई थी. लेकिन पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में शानदार तेज नजर आ रही है. हालांकि बीते एक साल में यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूटा है वहीं 5 साल में इसमें 70 फीसदी की तेजी देखी गई है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 3.75 रुपये का लो और 8 रुपये का हाई लगाया था.
इसे भी पढ़ें- सरकारी फैसले के बाद रॉकेट बना शेयर, निवेशकों की मौज ही मौज!
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी पॉलीमर और रबर कंपाउंड का उत्पादन और व्यापार करती है, जिनका उपयोग प्लास्टिक, सिंथेटिक और प्राकृतिक रबर में किया जाता है. इसकी सहायक कंपनी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड स्मार्ट गैस मीटर बनाती है, जो घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए प्रमुख गैस वितरण कंपनियों को सप्लाई किए जाते हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
![‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा ‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/motilal-oswal-300x169.jpg)
‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा
![ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Brokerage-Firm-on-ACME-Solar-Holdings-300x169.png)
ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस
![Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Swiggy-q3-results-300x169.png)
Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी
![इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T163507.597-300x169.png)