आखिर क्या हुआ ऐसा कि टूट गया ये पावर स्टॉक, कभी होती थी Suzlon Energy से तुलना!

RattanIndia Power :आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने दमदार रैली की थी लेकिन बीते कुछ दिनों में निवेशकों का काफी हताश किया है. 21 रुपये के हाई बनाने के बाद इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. आइए इसके तेजी और बिकवाली की पूरी कहानी जानते हैं.

क्यों गिर रहे RattanIndia Power शेयर के भाव. Image Credit: freepik

RattanIndia Power Share :बाजार में बिकवाली का माहौल है. ऐसे बाजार में बड़े दिग्गज शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. ऐसे में RattanIndia Power के शेयरों में भी बिकवाली देखी जा रही है. पावर सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में लगातार बिकवाली का माहौल है. जनवरी 2024 को 21.10 रुपये का हाई बनाने के बाद लगातार बिकवाली देखी जा रही है. कभी निवेशकों को लगता था कि शेयर सुजलॉन जैसी रैली कर सकता था. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि कभी चर्चा में रहने वाला शेयर में ऐसा क्या हुआ कि इसकी उड़ान कर रहे पंख कट गए.

अप्रैल 2024 के बाद आई थी जोरदार तेजी

अप्रैल से जून 2024 के बाद RattanIndia Power के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी. शेयर 8 रुपये से 21 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे. जिसके पीछे की वजह .RattanIndia Power ने अपनी तीन विदेशी सहायक कंपनियों — ब्राकोंड, रेनमार्क, और जेनोफॉर्मस को बंद कर दिया. पिछले साल इनमें से किसी का भी कोई रेवेन्यू नहीं था. कंपनी ने इस कदम को अपने ऑपरेशन्स को आसान और बेहतर बनाने की रणनीति का हिस्सा बताया था. इसके अलावा बताया था कि इन कंपनियों को बंद करने से रतनइंडिया अपने संसाधनों का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद क्षेत्रों में कर पाएगी. साथ ही, इसका उद्देश्य कंपनी को एक मजबूत और व्यवस्थित संगठन बनाना था. इसके अलावा ये कारण रहे थे.

  • RattanIndia Power के प्लांट्स का प्रदर्शन बीते कुछ सालों से स्थिर रहा है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक पॉजिटिव साइन थे.
  • प्लांट उपलब्धता (PAF): वित्त वर्ष 2023 में प्लांट उपलब्धता 81 फीसदी रही, हालांकि यह वित्त वर्ष 2022 के 86 फीसदी से थोड़ी कम था.
  • प्लांट लोड फैक्टर (PLF): वित्त वर्ष 2023 में यह 77 फीसदी रहा, जो पिछले साल के 75 फीसदी से बेहतर था.
  • मुनाफे का मार्जिन: कंपनी का EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2022 में 29 फीसदी और 2023 में 30 फीसदी रहा था.

इसे भी पढ़ें- कभी लैंडलाइन फोन बनाती थी ITI, अब काम Microsoft-Google जैसा, शेयरों में रैली ऐसी कि उड़ गए होश!

इन वजह से गिर रहे शेयर

  • दिसंबर 2023 की तिमाही के नतीजे निवेशकों के लिए निराशाजनक रहे.
  • शुद्ध घाटा: इस तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 586.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 479.76 करोड़ रुपये था.
  • कुल आय में गिरावट: कंपनी की कुल आय 888.30 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 931.29 करोड़ रुपये थी.
  • कम आय और बढ़ते खर्चों के कारण यह घाटा हुआ है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

आगे का रास्ता

हालांकि कंपनी घाटे में चल रही है, लेकिन इसके ऑपरेशनल प्रदर्शन में सुधार से निवेशकों को उम्मीद है. कंपनी ने विदेशी सहायक कंपनियों को बंद करके और अपने संसाधनों को सही दिशा में लगाने की योजना बनाई है.

अगर कंपनी अपने कोयला आपूर्ति, प्लांट प्रदर्शन, और ऊर्जा की मांग को स्थिर रख पाई, तो आने वाले समय में यह अपने घाटे को कम करती दिख सकती है. साथ ही EBITDA मार्जिन में सुधार की भी उम्मीद है.

RattanIndia Power के शेयरों का प्रदर्शन

कल, 10 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 12.01 रुपये था. बीते कारोबार में इसमें 4.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. बीते एक हफ्ते में शेयर 11 फीसदी और एक महीने में 16.67 फीसदी टूट चुका है. वहीं 3 महीने में 27 फीसदी और 6 महीने में 29 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. एक साल के रेंज में इसने 7.90 रुपये का लो और 21.10 रुपये का हाई बनाया था. जिसके बाद से लगातार डाउनट्रेंड देखने को मिल रहा है.

सोर्स- TradingView

कभी होती थी Suzlon Energy से तुलना

RattanIndia Power और Suzlon Energy दोनों ही पावर सेक्टर से ताल्लुक रखते हैं और एक समय दोनो ही पेनी स्टॉक्स हुआ करते थे. दोनो ने दमदार रैली की थी. जिस वजह से दोनो की तुलना की जाती थी. मई 2023 के बाद Suzlon Energy 8 रुपये से 85 रुपये तक के भाव पर पहुंच गया. लेकिन RattanIndia Power वो स्पीड नहीं दिखा सका जो Suzlon Energy ने दिखाया. नीचे आप Suzlon Energy का चार्ट देख सकते हैं.

सोर्स- TradingView,

क्या करती है कंपनी?

रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बिजली उत्पादन कंपनी में से एक है. जिसके महाराष्ट्र, भारत में अमरावती में 2,700 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापित क्षमता है. कंपनी कोयले से चलने वाले थर्मल पावर प्लांट्स चलाती है और उनका रखरखाव करती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.