Multibagger Stock: 10 साल में 1 लाख के बना दिए 93 करोड़, जानें आगे कहां तक भागने का है दम?
Penny स्टॉक की कैटेगरी में आने वाला यह स्टॉक अब Multibagger साबित हो रहा है. पिछले 11 साल में इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 93 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है. हालांकि, सवाल उठता है कि आने वाले दिनों में यह कहां तक जा सकता है? जानते हैं कौनसा है ये स्टॉक और इसके फंडामेंटल-टेक्निलकल क्या कहानी कह रहे हैं?

कई ऐसे Penny स्टॉक्स होते हैं, तो लॉन्ग टर्म में Multibagger रिटर्न देते हैं, लेकिन आम निवेशकों की नजर से बचे रहते हैं. यहां ऐसा ही एक स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने 11 साल की अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को कई गुना बढ़ाकर 93 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया है. ऐसे ही स्टॉक्स को देखकर लोग शेयर बाजार में निवेश में दिलचस्पी लेते हैं.
कौनसा है यह स्टॉक
हम बात कर रहे हैं RIR Power Electronics ltd के बारे में, जिसने BSE के डाटा के मुताबिक 10 वर्ष में 9385.23 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस तरह देखा जाए, तो इस स्टॉक में अगर किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो यह आज बढ़कर 93,85,23,000 रुपये हो गए होते. पिछले एक साल में भी इस स्टॉक में 160 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, इस साल जनवरी से अब तक यह स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

अपर सर्किट में हुआ बंद
सोमवार को RIR Power Electronics share price 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 2,086.75 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, पिछले 6 महीने में 39.82 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं, इसका 52 वीक हाई 4,878.60 रुपये है, इस तरह यह अपने सालभर के टॉप लेवल से 42.77 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, बाजार में जारी गिरावट के दौर में भी इस स्टॉक में पिछले एक सप्ताह में 21 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल
फंडामेंटल के मोर्चे पर कंपनी मजबूत नजर आती है. पिछले तीन वित्त वर्ष में कंपनी ने लगातार बढ़ता हुआ रेवेन्यू और प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 30.72 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 57.33 करोड़ पहुंच गया. इसी तरह नेट प्रॉफिट भी 1.33 करोड़ से बढ़कर 6.68 करोड़ तक पहुंच गया है. हालांकि, मौजूदा वित्त वर्ष के तिमाही नतीजों में रेवेन्यू और प्रॉफिट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

कैसा है तिमाही प्रर्दशन
मौजूदा वित्त वर्ष कंपनी ने सबसे ज्यादा 21.57 करोड़ का रेवेन्यू और 2.97 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में रिपोर्ट किया. इसके बाद दिसंबर 24 में खत्म हुई तिमाही में 19.87 करोड़ रेवेन्यू और 1.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है.

अभी ट्रेंड में क्यों है यह स्टाॅक?
पिछले महीने ओडिशा कैबिनेट ने भुवनेश्वर में भारत की पहली सिलिकॉन कार्बाइड (SiC) सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के लिए एक इंसेंटिव पैकेज को मंजूरी दी है. इस परियोजना में 618.60 करोड़ का निवेश शामिल है.
क्या करती है RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स?
RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन के लिए कस्टमाइज्ड सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट तैयार करती है. इसके अलावा रेक्टिफायर डायोड, फेज कंट्रोल थाइरिस्टर, इन्वर्टर-ग्रेड थाइरिस्टर, पावर मॉड्यूल, डायोड ब्रिज रेक्टिफायर, कस्टमाइज्ड हाई-पावर रेक्टिफायर और बैटरी चार्जर स्टैक बनाती है. कंपनी क्लांइट्स में भारतीय रेल सहित अमेरिका और यूरोप के कई बड़े औद्योगिक संस्थान शामिल हैं.
क्या है टेक्निकल और एनालिस्ट की राय?
Trendlyne के स्टॉक एनालिसिस के मुताबिक RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर स्टॉक चेकलिस्ट एनालिसिस में 52.2% के साथ पास हो रहा है. वेल्यू और मूमेंटम के मोर्चे पर शेयर में कमजोरी नजर आती है. टेक्निकल एनालिसिस में खासतौर पर PE रेश्यो के हिसाब से शेयर फिलहाल सेलिंग जोन में है. हाल के दिनों में किसी भी ब्रोकरेज या एनालिस्ट ने इसे कवर नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को जारी की चेतावनी, शेयर बाजार से जुड़े नियमों का किया उल्लंघन, शेयर टूटा

भारतीय शेयर बाजार सुस्त, लेकिन चीन में पैसे की बारिश! जानें कैसे आप कर सकते हैं वहां निवेश

Closing Bell: फाइनेंस, फार्मा और ऑटो सेक्टर में हुई खरीदारी, सेंसेक्स 341 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,515 पर बंद
