Pharma कंपनियों पर अब लटकी ट्रंप टैरिफ की तलवार, इन 6 फार्मा स्टॉक्स पर गिरेगी गाज!

Trump के टैरिफ अटैक की तलवार इस बार फार्मा सेक्टर पर गिर सकती है. ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वो फार्मा प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर 25% तक का टैरिफ लगा सकते हैं. इसके बाद से फार्मा कंपनियों के शेयर गिर गए हैं. लेकिन हर कंपनी पर इसका असर नहीं पड़ेगा, कौन से स्टॉक्स दबाव में आ सकते हैं, यहां जानें...

इन फार्मा स्टॉक्स पर ट्रंप टैरिफ का खतरा Image Credit: Freepik

Pharma Stocks: शेयर बाजार में जारी गिरावट ने दिग्गज कंपनियों के शेयर्स का हाल बहुत बुरा कर दिया है. दूसरी तरफ ट्रंप के टौरिफ वॉर की अटकलें और नुकसान करा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फिर टैरिफ बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं, इस बार तलवार फार्मा सेक्टर पर गिरने की आशंका है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे अमेरिका में फार्मा प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर 25% तक का शुल्क लगा सकते हैं. इसके बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर गिर गए हैं. यहां बताएंगे कि ट्रंप के टैरिफ अटैक का फार्मा कंपनियों पर कितना असर पड़ेगा और कौन से फार्मा स्टॉक्स पर को झटका लग सकता है?

ट्रंप ने बुधवार को फार्मा के इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने का संकेत दिया जिसके बाद फार्मा कंपनियों के शेयर गिरे, Nifty Pharma Index बुधवार सुबह 3% तक गिरा, हालांकि बाद में कुछ रिकवरी हुई और 0.7% की गिरावट पर बंद हुआ. गुरुवार को भी सुबह फार्मा इंडेक्स 0.25% नीचे कारोबार कर रहा है.

अमेरिका पर कितनी है निर्भरता

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की प्रमुख दवा कंपनियां अपनी कुल कमाई का 30% से 50% तक अमेरिकी बाजार से कमाती हैं. वित्त वर्ष 2024 में भारत का कुल फार्मा एक्सपोर्ट 27.9 अरब डॉलर का था. इसमें से 8.7 अरब डॉलर यानी 31% एक्सपोर्ट अकेले अमेरिका को किया गया था. इसलिए, अगर 25% टैरिफ लागू होता है, तो भारतीय कंपनियों की आमदनी पर भारी असर पड़ सकता है.

किन फार्मा स्टॉक्स पर पड़ सकता है ज्यादा असर?

जिन कंपनियों की कुल कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है, वे सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं.

कंपनीअमेरिकी बाजार से FY24 में कुल रेवेन्यू
अरबिंदो फार्मा47.8%
डॉ रेड्डीज46%
जाइडस लाइफसाइंसेज46%
Lupin37%
सन फार्मा32%
Cipla30%
सोर्स: मिंट

यह भी पढ़ें: छठे और 7वें वेतन आयोग में ऐसा क्या हुआ था जो फेरेगा 8th Pay Commission की उम्मीदों पर पानी

क्या फार्मा कंपनियों को कोई फायदा भी मिलेगा?

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली नजर में तो ऐसा ही लगता है कि टैरिफ बढ़ाने से दवा कंपनियों को नुकसान ही होगा लेकिन कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं जो भारत के पक्ष में भी जा सकते हैं:

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.