PhillipCapital ने IREDA को किया डाउनग्रेड, जानें कितना गिर सकता है इसका भाव!
तिमाही नतीजों के बाद इरेडा के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. इन सब के बीच एक ब्रोकरेज रिपोर्ट आई है जिसमें इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस घटाया है. हालांकि IREDA Ltd ने Q4FY25 में शानदार नतीजे दिए हैं. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इसको लेकर क्या कहा है?
IREDA Share Price Target: 17 अप्रैल के कारोबारी दिन IREDA Ltd के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. हालांकि इसके ठीक एक दिने पहले तूफानी तेजी देखी गई थी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिसके बाद PhillipCapital की रिपोर्ट आई. जिसमें बहुत कुछ बताया गया है. साथ ही इसके टारगेट प्राइस को घटाया है. आइए इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कितना है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज हाउस PhillipCapital द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. इस मजबूत प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज ने इस सटॉक के लिए Neutral दिया है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस को 150 रुपये प्रति शेयर बताया है. 17 अप्रैल ( 1:13 बजे) तक इसके शेयर 173 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. जो मौजूदा भाव से 13 फीसदी नीचे है.
मजबूत लोन ग्रोथ से कंपनी को बढ़त
Q4FY25 में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.57 अरब रुपये रही, जिसमें सालाना 28 फीसदी और तिमाही 11 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. इसका मुख्य कारण कंपनी का तेजी से बढ़ता लोन पोर्टफोलियो रहा.
कंपनी ने बताया कि मार्जिन 4.1 फीसदी तक पहुंच गया, जो पिछले क्वार्टर की तुलना में 40 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. इसके साथ ही, स्प्रेड भी बढ़कर 3.06 फीसदी हो गया है.
इसे भी पढ़ें- Avanti Feeds के शेयरों पर दांव क्यों लगा रहे इन्वेस्टर्स? मात्र 6 दिनों में 46 फीसदी की लगाई छलांग
PAT में 49 फीसदी की सालाना बढ़त
टैक्स रेट बढ़कर 29 फीसदी होने के बावजूद, कंपनी का PAT 5 अरब रुपये रहा, जो सालाना 49 फीसदी और तिमाही 18 फीसदी की बढ़त है. PhillipCapital के मुताबिक, यह अनुमान से बेहतर प्रदर्शन रहा.
IREDA के शेयरों का हाल
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 11 फीसदी की तेजी दिखाई है.
- पिछले एक महीने में शेयर में 24 फीसदी की तेजी देखी गई है.
- लंबी 6 महीने में देखेंं तो इस शेयर में 21 फीसदी की गिरावट रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.