Pi Coin Binance Listing 14 मार्च को उड़ेगा या डूबेगा, क्या है KYC की डेडलाइन का मसला?
Pi Network के लिए 14 मार्च, 2025 को कयामत का दिन बताया जा रहा है. जैसे-जैसे यह दिन करीब आ रहा है, पाई कॉइन के समर्थकों के बीच इसकी Binance पर लिस्टिंग को लेकर अटकलें तेज होने लगी हैं. माना जा रहा है कि अगर इसकी लिस्टिंग होती है, तो Pi Coin में जबरदस्त उछाल आ सकता है. इसके अलावा 14 मार्च की चर्चा KYC डेडलाइन को लेकर भी है. जानते हैं दोनों मामलों में क्या नया हुआ है?

Pi Network 14 मार्च को अपनी छठी वर्षगांठ मनाने जा रहा है. Pi नेटवर्क के समर्थकों के बीच इस बात को लेकर अब अटकलें तेज हो गई हैं कि Binance आखिरकार Pi Coin को लिस्ट कर सकता है. जाहिर तौर पर यह लिस्टिंग Pi नेटवर्क के लिए बड़ी उपलब्धि हो सकती है, जो पहले से ही कई प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज (CEXs) पर जगह बना चुका है. वहीं, इसके अलावा KYC डेडलाइन को लेकर भी Pi Network यूजर्स परेशान हैं. इन दोनों सवालों के जवाब 14 मार्च को मिलेंगे. फिलहाल हम बताते हैं कि इन दोनों मामलों में अब तक क्या जानकारी सामने आई है.
Binance पर लिस्टिंग का दबाव
Pi Network यूजर लंबे समय से Binance पर यह दबाव बना रहे हैं कि Pi Coin की लिस्टिंग की जाए. इससे पहले फरवरी में Binance ने पाई कॉइन की लिस्टिंग को लेकर एक सर्वे किया, जिसमें 2,90,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. इनमें से 86% ने पाई कॉइन की लिस्टिंग का समर्थन किया था. हालांकि, Binance ने इसके बाद कहा कि यह सर्वे केवल रेफरेंस के लिए था, इसका मतलब यह नहीं है कि इसकी लिस्टिंग की जा रही है.
क्यों है 14 मार्च का शोर
14 मार्च को Pi Network छठी वर्षगांठ बनाएगा. अगर Binance पर इस हाई-प्रोफाइल लिस्टिंग के लिए यह एक अच्छा दिन हो सकता है. यही वजह है कि लिस्टिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, Binance ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
पहले ही दिन 3 डॉलर कर जाएगा क्रॉस
Pi coin में पिछले एक सप्ताह में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. फिलहाल, यह करीब 1.40 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. अगर इसकी बायनेंस पर लिस्टिंंग होती है, तो पहले दिन ही इसकी कीमत 3 डॉलर तक पहुंच सकती है. क्रिप्टो विश्लेषकों का मानना है कि Binance पर लिस्टिंग से Pi Coin के लिए लिक्विडिटी और मार्केट एक्सपोजर आएगा, जिससे इसकी कीमत 3 डॉलर से ज्यादा हो सकती है.
क्या है KYC डेडलाइन का मसला
इनोवेटिव स्मार्टफोन माइनिंग अप्रोच को लेकर पाई कॉइन को क्रांतिकारी माना जा रहा है. लेकिन, मोबाइल से माइनिंग और रेफरल से मिले पाई कॉइन को मेननेट पर ट्रांसफर को लेकर तमाम यूजर परेशान हैं. इसके अलावा KYC विंडो और 14 मार्च की डेडलाइन भी लोगों को परेशान कर रही है. इसके लिए Pi Network की तरफ से लोगों कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल रहा है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

10 रुपये का स्टॉक बना लाखों का खजाना! RIL के 37 साल पुराने शेयरों ने चमकाई चंडीगढ़ के इस शख्स की किस्मत

शेयर बाजार में मचा भूचाल, Apple को झटका, एक दिन में 174 अरब डॉलर स्वाहा, टॉप कंपनियों के डूबे 750 अरब डॉलर

ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर
