Pi Coin लॉन्ग टर्म का चैंपियन! ‘इस साल जा सकता है 4000 के पार’, बनेगा क्रिप्टो मार्केट का नया सितारा?
Pi Coin की कीमत में हाल ही में उतार-चढ़ाव देखा गया है, कुछ एक्सचेंज पर तो ये लिस्ट है लेकिन सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर इसकी लिस्टिंग अब तक नहीं हुई है. इस वजह से कई लोग अपने कॉइन बेच रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत आने वाले समय में बढ़ सकती है. बाइनेंस पर लिस्टिंग की संभावना है, जिससे इसकी कीमत में उछाल आ सकता है.

Pi Coin Listing: Pi कॉइन का क्रेज इन दिनों बढ़ा है, कई लोग इससे उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन उनकी एक उम्मीद तो फिलहाल टूट चुकी है क्योंकि 14 मार्च को पाई कॉइन को लेकर बड़ा अपडेट आना था या इसकी लिस्टिंग की संभावना थी. लेकिन ये लिस्ट हुआ नहीं. इसके बाद कई लोग अपने पाई कॉइन बेचने लग गए जबकि इसकी असली वैल्यू क्या है ये किसी को पता नहीं. लेकिन अब Pi Coin को लेकर नए प्रोजेक्शन बताए जा रहे हैं कि इसकी असल कीमत कितनी बढ़ेगी और इसे लॉन्ग टर्म का खिलाड़ी बताया गया है. चलिए जानते हैं इसमें कितनी उछाल हो सकती है और इसे बेचना या होल्ड करना क्या सही रहेगा?

15 मार्च को इसका प्राइस 1.50 डॉलर के आसपास स्टेबल रहा. माना जा रहा है कि मार्च 2025 के अंत तक इसका प्राइस तीन गुना बढ़ सकता है. पिछले हफ्ते PI ने 3.01 डॉलर के स्तर को छू लिया था, लेकिन फिर इसमें 40 फीसदी की गिरावट आई जो नए क्रिप्टो में आम बात है. लेकिन इसके फिर बढ़ने की संभावना है. हाल ही में क्रिप्टो मार्केट में तेजी आई है, खासकर अमेरिका के CPI और PPI रिपोर्ट्स के बाद, जिससे PI Coin में भी दिलचस्पी बढ़ी है.
PI का प्राइस क्यों बढ़ रहा है?
इसका सबसे बड़ा कारण Binance लिस्टिंग की अटकलें हैं. CoinGecko और CoinMarketCap जैसी जगहों पर तो Pi कॉइन लिस्ट हो चुका है. लेकिन बाइनेंस पर लिस्ट होना ज्यादा खास माना जाता है क्योंकि ये सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है. Binance पर लिस्टिंग के बाद अब इसमें उछाल आ सकता है, क्योंकि Binance पर लिस्टिंग होती है, तो इससे लाखों-करोड़ों नए इंवेस्टर्स आएंगे, जिससे प्राइस में बड़ा उछाल आ सकता है.
यह भी पढ़ें: JioCoin और Pi Coin में क्या है अंतर, जानें कैसे मिलेगा जियो कॉइन, क्या होगी इसकी कीमत और फायदे
4000 रुपये के पार जा सकती है Pi की कीमत
CoinMarketCap के अनुसार, 2025 तक PI Coin 50 डॉलर तक भी जा सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि पहले यह 5.55 डॉलर तक पहुंचेगा. 50 डॉलर यानी 4 हजार रुपये से ऊपर इसकी कीमत जा सकती है.
बहुत से लोग जल्दबाजी में अपने Coins बेच रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि लंबे समय तक होल्ड करना फायदेमंद हो सकता है. अगर Binance पर लिस्टिंग होती है और मार्केट मजबूत रहता है, तो अगले 5-6 साल में ये एक बड़ा एसेट बन सकता है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

HDFC, ITC समेत 5 दिग्गज स्टॉक्स ने मंदी में दिया मुनाफा, निवेशकों को हुआ 50000 करोड़ का फायदा

बाजार में गिरावट फिर भी इन 8 IPOs का जलवा बरकरार! 300 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न, निवेशक मालामाल

स्टॉक मार्केट में गिरावट से निवेशक परेशान, सोशल मीडिया पर छलका दर्द
