Pi Coin में आ सकती है 127 फीसदी की तेजी, लेकिन अभी क्यों हो रहा क्रैश? जानें वजह
Pi Coin की कीमत में हाल ही में भारी गिरावट आई है, जो फरवरी में मेननेट लॉन्च के बाद लगभग 3 डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन अब यह $0.7925 के स्तर पर ट्रेड कर रही है. इससे निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. हालांकि, अगर इसकी लिस्टिंग होती है तो इसमें एक बड़ी तेजी भी देखने को मिल सकती है. अप्रैल में तेजी के संकेत हैं? यहां जानें.
Pi Coin Crypto: निवेशकों के बीच Pi Coin को लेकर बढ़ी दिलचस्पी को झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि Pi Coin ने फरवरी के मेननेट लॉन्च के बाद तेज उछाल आया जो लगभग 3 डॉलर तक पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई है और फिलहाल यह $0.7925 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इससे निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. अब भले ही Pi Coin की कीमत इस साल काफी गिरी है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इसकी लिस्टिंग होती है और तकनीकी संकेत सही साबित होते हैं, तो इसमें एक बड़ी तेजी भी देखने को मिल सकती है.
1 डॉलर को पार करेगी Pi Coin की कीमत
क्रिप्टो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अगर तकनीकी संकेतक सही साबित होते हैं तो Pi Coin अप्रैल में $1.7980 तक जा सकता है, जो मौजूदा कीमत से 127 फीसदी की बढ़त होगी.
हालांकि, यह बढ़ोतरी इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या बड़े एक्सचेंज इसे लिस्ट करते हैं और मार्केट सेंटीमेंट सुधरता है या नहीं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे इस साल के अंत तक लिस्ट किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए, जब Orca टोकन को Upbit (दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े एक्सचेंज) ने लिस्ट किया था, तो उसकी कीमत 200% बढ़ गई थी. अगर Pi भी इस तरह के बड़े एक्सचेंजों पर लिस्ट हो जाता है, तो इसकी कीमत में भी भारी उछाल आ सकता है.
बता दें कि, Pi की मार्केट कैप $8 बिलियन से अधिक है, जिससे यह एक बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई है.
यह भी पढ़ें: Pi Coin लॉन्ग टर्म का चैंपियन! ‘इस साल जा सकता है 4000 के पार’, बनेगा क्रिप्टो मार्केट का नया सितारा?
अभी क्यों गिर रहा है Pi Coin
- भले ही मेननेट लॉन्च सफल रहा हो, लेकिन अब तक ज्यादातर बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज ने इसे लिस्ट नहीं किया है.
- दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने अब तक इसे लिस्ट नहीं किया है. यह चौंकाने वाली बात इसलिए है क्योंकि Binance के एक पोल में 85% लोगों ने Pi को लिस्ट करने का समर्थन किया था.
- Coinbase, Bybit, Kraken, और Upbit जैसे अन्य प्रमुख एक्सचेंजों ने भी इसे लिस्ट नहीं किया.
- Bybit के CEO ने Pi Network को स्कैम बताया है, हालांकि इसके डेवेलपर्स ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.