CoinMarketCap और CoinGecko पर टॉप 15 में शामिल हुआ Pi Coin, जानें क्या होगा असर

Pi Coin ने CoinMarketCap और CoinGecko पर टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी में जगह बना ली है. इसका मार्केट कैप $13.75 बिलियन और सर्कुलेटिंग सप्लाई 7.03 बिलियन PI है. वर्तमान में, यह $1.95 पर ट्रेड कर रहा है. Binance पर लिस्टिंग का इंतजार जारी है, जिससे इसकी क्रेडिबिलिटी और ट्रेडिंग स्थिरता बढ़ सकती है.

Pi Coin ने CoinMarketCap और CoinGecko पर टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी में जगह बना ली है. Image Credit: freepik

Pi Coin: Pi Network की क्रिप्टोकरेंसी Pi Coin ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए वैश्विक स्तर के क्रिप्टो एक्सचेंजों पर टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी में जगह बना ली है. 6 मार्च 2025 तक, Pi Coin का मार्केट कैप $13.75 बिलियन है और इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 7.03 बिलियन PI कॉइन्स की है. CoinMarketCap पर यह 11वें स्थान पर, जबकि CoinGecko पर 12वें स्थान पर बना हुआ है. वर्तमान में, Pi Coin $1.95 पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले 24 घंटों में 7.77 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.

क्या बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा?

टॉप 15 में शामिल होने से निवेशकों का भरोसा Pi Coin पर बढ़ सकता है. इसका असर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर भी देखने को मिल रहा है. लॉन्च के बाद से ही इसके ट्रेड में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब टॉप 15 में शामिल होने के बाद ट्रेड में तेजी देखी जा रही है.

20 फरवरी को हुआ लॉन्च

Pi Network ने 20 फरवरी 2025 को अपना मेननेट लॉन्च किया, जो इसकी यात्रा में एक अहम मील का पत्थर है. शुरुआत में, Pi Coin की कीमत $1.45 थी, जो पहले घंटे में 30 फीसदी बढ़कर $2.10 तक पहुंच गई. इसके अलावा, 26 फरवरी को इसकी कीमत $2.98 के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें- चीन का एक कदम और इन कंपनियों की बल्ले-बल्ले, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल!

Binance पर लिस्टिंग का इंतजार

हालांकि Pi Coin का मार्केट कैप $13.75 बिलियन और इसकी टॉप रैंकिंग है, लेकिन इसे अभी भी Binance पर आधिकारिक लिस्टिंग का इंतजार है. Binance ने Pi Coin की लिस्टिंग पर फैसला करने के लिए वोटिंग सिस्टम रखा. जिसमें 87.1 फीसदी लोगों ने हां में वोट किया, जबकि सिर्फ 12.9 फीसदी ने ना कहा. तो फिर Binance ने अब तक इसे लिस्ट नहीं किया है.. अगर ऐसा होता है, तो इसकी क्रेडिबिलिटी बढ़ेगी और ट्रेडिंग में अधिक स्थिरता आ सकती है.