Pi Coin: क्या सच में 500 डॉलर पहुंच सकती है कीमत! जानें कैसे करें इसकी ट्रेडिंग और माइनिंग?
Pi Coin Price को लेकर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 500 डॉलर तक पहुंच सकती है. बहरहाल, जानते हैं कि फिलहाल करीब 1.5 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहे इस कॉइन को कैसे खरीदें-बेचें और इसकी माइनिंग करें?
Cryptocurrency की दुनिया में इन दिनों Pi Coin सुर्खियों में है. मेननेट लॉन्च होने के पहले ही दिन इस करेंसी का भाव 1 डॉलर से पार हो गया था. फिलहाल 1.57 डॉलर के औसत भाव पर ट्रेड कर रहे इस कॉइन में कई ऐसी खासियत हैं, जो इसे बाकी क्रिप्टोकरेंसी से अलग बनाती हैं. इस आर्टिकल में इन खासियतों के साथ ही जानते हैं कि भारत में इस कॉइन को कैसे-खरीदा-बेचा जाए और इसकी माइनिंग कैसे की जा सकती है.
क्या है Pi Coin?
अगर आप पहली बार इसके बारे में पढ़ रहे हैं, तो इसे स्टैनफोर्ड के शोधकर्ता डॉ. निकोलस कोक्कालिस और डॉ. चेंगदियाओ फैन ने तैयार किया है. इसका मकसद ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और ट्रांजेक्शन वेलिडेशन की प्रक्रिया को लोकतांत्रिक बनाना है.
क्या है सबसे खास फीचर?
Pi Coin किसी भी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की तरह यह भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है. हालांकि, माइनिंग और ट्रांजेक्शन वेलिडेशन के मामले में यह बाकी से अलग है. खासतौर पर इसकी माइनिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है. इसे किसी भी स्मार्टफोन के जरिये माइन किया जा सकता है.
क्या है करंट प्राइस?
Pi Network ने 20 फरवरी, 2025 को अपना ओपन मेननेट लॉन्च किया. इसके बाद से लगातार Pi Coin की कीमत में उतार-चढ़ाव आ रहा है. लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसका भाव 1.97 डॉलर तक पहुंच गया. इसके बाद 0.6308 डॉलर तक गिर गया. लेकिन, इसके बाद अब फिर से इसका भाव बढ़ने लगा है और फिलहाल 25 फरवरी को 1.57 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
क्या वाकई 500 डॉलर पहुंच सकता है भाव?
Pi Coin का भाव लॉन्चिंग के तुरंत बाद दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है. Fortune India की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एक अच्छी शुरुआत है. फॉर्च्युन की रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही फिलहाल 500 डॉलर का भाव बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी नजर आता है, लेकिन OKX पर इसे लिस्ट किया जा चुका है. अब अगर Pi Coin का डिसेंट्रलाइजेशन प्लान समय पर पूरा होता है और इसकी लिस्टिंंग Binance पर हो जाती है, तो कुछ इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स व रिटेल ट्रेडर्स के लिए दुनियाभर में इसे खरीदना-बेचना आसान हो जाएगा. इसके बाद इसमें भारी लिक्विडिटी आ सकती है. इसके बाद कीमत 500 डॉलर तक पहुंचना मुश्किल नहीं होगा.
कैसे करें ट्रेडिंग
फिलहाल इंडिया में यह किसी भी ट्रेडिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं है. हालांकि, CoinDCX पर इसकी जल्द ही लिस्टिंग हो सकती है. इसके बाद भारत में इसकी ट्रेडिंग आसान हो जाएगी. फिलहाल इसकी ट्रेडिंग के लिए OKX का इस्तेमाल करना होगा. OKX एक बड़ा ग्लोबल क्रिप्टो ट्रेडिंग एक्सचेंज है. इस कॉइन में वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 24 से 25 फरवरी के दौरान इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम 1.24 अरब रहा है.
कैसे करें माइनिंग
Pi Coin की माइनिंग बेहद आसान है. इसे किसी भी स्मार्टफोन से माइन किया जा सकता है. इसके लिए पाई नेटवर्क के एप्लिकेशन को एंड्रॉइड और आईओएस यूजर इसे अपने-अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद ऑन स्क्रीन निर्देशों को फॉलो करते हुए आसान स्टेप्स में अकाउंट क्रिएट कर माइनिंग शुरू की जा सकती है.
लगातार बढ़ रहा कस्टमर बेस
Pi Coin की कामयाबी को लेकर शुरुआत से काफी कायास लगाए जा रहे थे. लेकिन, अब तक इससे 6 करोड़ से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं. इनमें से 1.8 करोड़ केवाईसी-वैरिफाइड हैं. वहीं, 1 करोड़ पहले से इसके मेननेट पर हैं.
एक्सपर्ट की सलाह सतर्क रहें
क्रिप्टो एनालिस्ट व एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत रियल वलर्ड उपयोगिता के बिना Pi Coin की लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना नजर नहीं आती है. ग्रे मार्केट से परे अगर यह व्यापक रूप से स्वीकृत डिजिटल मुद्रा बनती है, तो इसमें अच्छी ग्रोथ हो सकती है.
500 डॉलर बेतुका आंकड़ा
क्रिप्टो और ब्लॉकचेन पर रिसर्च व एनालिसिस सेवाएं देने वाली फर्म CREBACO के को-फाउंडर सिद्धार्थ जैन का कहना है कि फिलहाल Pi Coin के लिए 500 डॉलर के आंकड़े तक पहुंचने की बातें बेतुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रियल वर्ल्ड यूटिलिटी नहीं होना इसके लिए बड़ी चुनौती है. इसके अलावा एक्सेसिव सप्लाई की वजह से भी इसकी डिमांड इतनी नहीं हो सकती कि प्राइस 500 डॉलर पहुंच जाए. मोटे तौर पर अगर 1 अरब कॉइन की सप्लाई है, तो 500 डॉलर के हिसाब से इसका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ डॉलर पहुंच जाएगा.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.