गिरावट की खाई में फंसा Pi, क्या Binance के बिना कर पाएगा रिकवरी; कहां तक गिरेगा, अभी खरीदें या नहीं?
Pi Network की Native Cryptocurrency, Pi Coin मंदी की गहरी खाई में फंसा दिख रहा है. पिछले दो सप्ताह के दौरान Pi Coin Price में 68% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. 2 अप्रैल, 2025 को इसका price लगभग $0.667 तक गिरा गया, जो ऑल टाइम लो के काफी करीब है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह रिकवरी कर पाएगा, इसे अभी खरीदना चाहिए या नहीं?

Pi Network ने मार्च के आखिरी सप्ताह में Pi Coin को Mainnet पर migrate करने और Account Verification की प्रक्रिया में बड़े बदलाव की घोषणा की. इस अपडेट के तहत अब Pi Wallet Verification और Migration के लिए Email आधारित Two Factor Authentication यानी 2FA का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले SMS verification का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस बदलाव की वजह से Pi Network के तमाम यूजर्स नाखुश हैं.
इसके अलावा 14 मार्च को Pi Network के Annual Day पर भी कोई ऐसा बदलाव नहीं हुआ, जिससे यूजर्स को भरोसा हो सके कि Pi Coin तेजी से ग्रोथ करने वाला है. बहरहाल, तमाम कारणों की वजह से Pi Coin Price इसके All Time Low के आसपास आ गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह कितना और गिर सकता है, इसके अलावा क्या गिरावट के इस दौर में पाई कॉइन को खरीदना चाहिए या नहीं. यहां हम टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर देखते हैं कि RSI ट्रैंड क्या कह रहा है?
Technical Analysis और Market Sentiment
टेक्निकल चार्ट्स पर PI price अपने All Time High यानी ATH 2.99 डॉलर से गिरते हुए All Time Low यानी ALL 0.6152 डॉलर के पास 0.6721 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. मोटे तौर पर टेक्निकल चार्ट्स में वॉल्यूम के बेस पर देखें, तो फिलहाल PI price 72 प्रतिशत के support level को टेस्ट कर रहा है. अगर यह support लेवल टूटता है, तो आगे के trading session में और गिरावट देखने को मिल सकती है. दूसरी ओर यदि कोई rebound होता है तो price में तेजी से वृद्धि हो सकती है. कई विशेषज्ञ यह मानते हैं कि short-term bullish reversal के लिए high volume breakout जरूरी है, जो फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है.
Price Prediction में दिख रहा विरोधाभास
Crypto Market के अलग-अलग विशेषज्ञ और रिपोर्ट्स में Price Prediction के अलग-अलग ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. PI price को लेकर CoinCodex के एक अनुमान के मुताबिक PI Coine price अप्रैल 2025 तक 3.66 डॉलर तक पहुचने की संभावना है, जो मौजूदा price की तुलना में 228.80% की तेजी की संभावना दिखाता है. दूसरी ओर, PricePredictions.com ने PI का maximum price 4.27 बताया है, जबकि average price 4.00 डॉलर रहने की उम्मीद जताई. वहीं, CoinGape के अनुमान के मुताबिक अप्रैल 2025 में Pi Coin Price नए ऑल टाइम लो पर 0.597 तक गिर सकती है.

मार्केट इंडिकेटर दिखा रहे बियरिश ट्रेंड
2 अप्रैल को पाई कॉइन की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव रहा, जो 0.6915 डॉलर पर खुला और 0.6918 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम अभी भी 10.23K पर कम था, जो कमजोर खरीद रुचि और मूल्य के और नुकसान के बारे में चिंता को दर्शाता है. वहीं, टेक्निकल एनालिसिस में आगे भी Price Momentum Slow बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. Relative Strength Index यानी RSI 39.42 पर बना हुआ है, जो ओवरसोल्ड लेवल के करीब है. इसके अलावा RSI Based Moving Average 39.78 है, जो वोलैटिलिटी और हाई बियरिश प्रेशर को दिखाता है.

जोखिम और संभावनाएं
निवेशकों को यह समझना होगा कि क्रिप्टो मार्केट बेहद वोलैटाइल होता है. इसमें जोखिम और संभावना साथ-साथ चलती हैं. बहरहाल, PI की कमजोर liquidity, limited exchange listings और लगातार घटती mining rate ने निवेशकों का विश्वास कम किया है. इस तरह सेंटिमेंट्स की कमजोर के साथ ही Trading volume में गिरावट और बढ़ता selling pressure यह संकेत देती है कि अभी के लिए Pi Coin bearish momentum में है. अगर support level $0.68 पर कायम रहता है तो short-term में थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है, लेकिन, यह support टूट जाता है तो PI price $0.60 से नीचे जा सकता है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने फिर किया बड़ा निवेश, शेयर में आई तेजी; जानें- क्या है कंपनी का कारोबार

इन ऑटो और हाउसिंग NBFCs में पैसा लगाना होगा फायदे का सौदा, Centrum Capital ने बताई वजह

HAL का शेयर तेज रफ्तार भरने को तैयार, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया 20 फीसदी उछाल का दांव; जानें Target Price
