Pi Coin पर आया दो दिग्गजों का टारगेट प्राइस, अगले 30 दिन में दे सकता है 228% का रिटर्न
फरवरी में मेननेट पर लॉन्च होने के बाद से ही पाई कॉइन लगातार सुर्खियों में है. मार्च में इसमें गिरावट देखने को मिली थी, हालांकि एक हफ्ते में इसने जबरदस्त रिकवरी की है. आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. इसके लिए दो दिग्गजों ने अपनी राय दी है.
Pi Network Coin price target: क्रिप्टो मार्केट में सुर्खियां बंटोरने वाला Pi Network Coin दोबारा सुर्खियों में हैं. मार्च में जहां Pi Coin 86 फीसदी तक गिर गया था, वहीं एक हफ्ते में इसमें 35% का शानदार उछाल देखने को मिला है. पाई कॉइन में हुई रिकवरी का सबसे बड़ा कारण हाल ही में Chainlink के साथ हुआ इसका ताजा इंटीग्रेशन है. 14 अप्रैल को यह टोकन 0.75 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले सात दिनों में 35% से ज्यादा की तेजी दिखाता है. आने वाले दिनों में भी इसमें उछाल देखने को मिल सकता है. इस सिलसिले में दो दिग्गजों ने भी अपना टारगेट दिया है.
नए इंट्रीग्रेशन से आया था उछाल
12 अप्रैल को चेनलिंक इंटीग्रेशन की खबर आने के बाद ही पाई कॉइन की कीमत में उछाल देखने को मिला था. ये 0.63 डॉलर से उछलकर 0.78 डॉलर तक पहुंच गया था. यह कुछ ही घंटों में ये बढ़त 23% तक पहुंच गई थी. पाई का मार्केट कैप उस समय 5.14 बिलियन डॉलर पर स्थिर है, जिससे यह 24वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई.
CoinCodex का क्या है अनुमान?
CoinCodex ने पाई नेटवर्क के भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है. इस दिग्गज का अनुमान है कि मई 2025 तक यानी एक महीने में Pi Network Coin की कीमत 228% बढ़कर 2.48 डॉलर तक पहुंच सकती है. वहीं अगले पांच दिनों के लिए भी इसमें तेजी दिखा रहा है. ज्यादातर टेक्निकल इंडिकेटर्स, जैसे 3-दिन, 5-दिन, 10-दिन और 21-दिन की SMA और EMA पर नजर डालें तो ये बॉय का सिग्नल दे रहे हैं. हालांकि 21-दिन का EMA थोड़ी कमजोर है इसलिए निवेशकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने ने पकड़ी रफ्तार, 93000 के पार पहुंची कीमत, चांदी हुई सस्ती
इस दिग्गज ने क्या दिया टारगेट?
DigitalCoinPrice के मुताबिक 2025 में पाई की औसत कीमत 1.53 डॉलर रह सकती है, जो 0.66 से 1.66 डॉलर के बीच रहने का अनुमान है. चूंकि पाई अभी नया है, जो फरवरी 2025 में मेननेट पर लॉन्च हुआ है, इसलिए निवेशकों को सारी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.