Pi Network की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट, टोकन अनलॉक के बीच 25 फीसदी फिसल सकता है भाव
Pi Network का बाजार काफी गर्म है. हर रोज इसमें नए-नए अपडेट आते रहते हैं. अब नई खबर के मुताबिक, पाई नेटवर्क का नेटिव टोकन Pi Coin की कीमत इस साल के हाई स्तर से 80 फीसदी टूट चुका है. इसमें और भी गिरावट आ सकती है.

Pi Network may Crash 25 percent: Pi Network का नेटिव टोकन, Pi Coin (PI) अपने वार्षिक हाई स्तर से 80 फीसदी तक गिर चुका है. इसमें और भी गिरावट आ सकती है. इस गिरावट के पीछे बड़ा रिवर्सल पैटर्न और लगातार जारी टोकन अनलॉक के इवेंट्स हैं. पाई नेटर्वक का PI टोकन 4 घंटे के चार्ट पर राइजिंग वेज पैटर्न को साफ तौर पर नीचे की ओर तोड़ चुका है. इससे फ्यूचर में और भी गिरावट की संभावना बन रही है.
राइजिंग पैटर्न से अनजान लोगों को मालूम होना चाहिए कि यह पैटर्न तब बनता है जब किसी चीज (जैसे स्टॉक या क्रिप्टो) की कीमत दो ऊपर जाती हुई आपस में पास आती हुई लाइनों के बीच बढ़ती है. आमतौर पर यह पैटर्न तब खत्म होता है जब कीमत नीचे वाली लाइन को तोड़कर गिरने लगती है. गिरावट आमतौर पर उतनी ही होती है जितनी इस वेज (आकार) की सबसे ज्यादा ऊंचाई होती है.
25 फीसदी जा सकता है नीचे
FXEMPIRE की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अप्रैल, 2025 तक, PI/USDT अपने वेज पैटर्न के ब्रेकडाउन स्टेज में पहुंच गया है. अब इसका टारगेट 0.44 डॉलर से 0.45 डॉलर के बीच (यानी 37.57 रुपये से 38.42 रुपये) हो सकता है. ये टारगेट मौजूदा प्राइस से लगभग 25 फीसदी नीचे है. इन निगेटिव परिस्थिति को और मजबूत बनाता है रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) जो 32 के साथ ओवरसोल्ड जोन के करीब है. इसका मतलब है कि प्राइस में गिरावट की रफ्तार थोड़ी कम हो रही है लेकिन अभी रिवर्सल यानी ऊपर जाने का संकेत नहीं मिला है.
वहीं दूसरी तरफ, 200-4H EMA जो कि एक अहम मूविंग एवरेज है, अभी भी काफी ऊपर है. वह फिलहाल 0.87 डॉलर (74.29 रुपये) पर है. जब तक प्राइस इस लेवल को पकड़ कर ऊपर नहीं जाता है, तब तक गिरावट का यह स्ट्रक्चर बना रहेगा और वेज पैटर्न भी वैलिड रहेगा.
लगातार हो रही अनलॉकिंग
17 अप्रैल 2025 तक, Pi Network ने पूरे अप्रैल महीने में कई बार टोकन अनलॉक करने की योजना बनाई है. एक बड़ा इवेंट 16 अप्रैल को हुआ जब 28 लाख PI टोकन को मार्केट में जारी किए गए. यह अप्रैल महीने में कुल 10.98 करोड़ टोकन अनलॉक करने की बड़े प्लान का हिस्सा है. आने वाले समय में हर दिन टोकन अनलॉक होते रहेंगे, जिनकी संख्या हर रोज 50 से 60 लाख के बीच रहेगी. उदाहरण के तौर पर, 20 अप्रैल को तकरीबन 57.4 लाख टोकन अनलॉक होंगे, फिर 21 अप्रैल को 51.4 लाख और 22 अप्रैल को तकरीबन 59.1 लाख टोकन अनलॉक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां
हर महीने इतने टोकन होंगे अनलॉक
ये अलॉक एक बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है. इसके तहत अलगे 12 महीने में कुल 1.56 अरब से ज्यादा PI टोकन मार्केट में जारी किए जाएंगे. औसत तौर पर देखें तो हर महीने तकरीबन 13.4 करोड़ टोकन. सबसे ज्यादा टोकन दिसंबर 2027 43.23 करोड़ टोकन रिलीज किए जाएंगे. मालूम हो कि इस टोकन अनलॉक का असर मार्केट पर पड़ सकता है. जैसे-जैसे सप्लाई बढ़ती है, अगल डिमांड एक साथ कम हो जाए (किसी भी कारण से) तब PI की कीमत पर दबाव आ सकता है.
Latest Stories

इस रेलवे स्टॉक ने ईवी मार्केट में बढ़ाया फोकस, 52-वीक हाई से 48.66 फीसदी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड

इन मिड-कैप कंपनियों पर रखें नजर, निवेशकों को किया मालामाल; 5 साल में दिया 476 फीसदी रिटर्न

भाव 40 रुपये भी कम, अब रेलवे से मिला 10 करोड़ रुपये का ऑर्डर; सोमवार को शेयर पर रखें नजर
