पाइप बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने किया कमाल, 20% उछला, लगा अपर सर्किट
API पाइप इंडस्ट्री में अपनी मजबूत मौजूदगी रखने वाली कंपनी मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने 5 मार्च यानी बुधवार को 20 पर्सेंट उछल गया. इसी के साथ ये अपने अपर सर्किट पर पहुंच गया. इसमें दो दिग्गज निवेशकों ने भी दांव लगा रखा है. शेयरों में आए इस उछाल से निवेशकों की चांदी हो गई है.
Man Industries India share price: पाइप बनाने वाली कंपनी मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने 5 मार्च यानी बुधवार को शेयर बाजार में तहलका मचा दिया. ये 20 फीसदी उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया. पिछले तीन दशकों से API पाइप इंडस्ट्री में अपनी मजबूत मौजूदगी रखने वाली इस कंपनी के शेयरों में दो दिग्गज निवेशकों आशीष कचोलिया और विकास खेमानी की भी हिस्सेदारी है. शेयर में आए इस जबरदस्त उछाल से निवेशक गदगद हैं. उन्हें आज अच्छा मुनाफा हुआ है.
बुधवार को मैन इंडस्ट्रीज के शेयर ₹224.8 पर हरे निशान में खुले, जो पिछले बंद भाव ₹214.85 से करीब 4.6% ज्यादा था. दिन चढ़ते-चढ़ते शेयर ₹257.8 तक पहुंच गए. इसमें 20% की जबदरस्त तेजी देखने को मिली. हालांकि पिछले एक साल में ये स्टॉक 33% नीचे गया है. पिछले एक महीने में इसमें 11% की मामूली बढ़त देखने को मिली. 8 जुलाई 2024 को इसने ₹513 का 52 हफ्ते का हाई बनाया था और अभी की कीमत से देखें तो ये करीब 50% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
कैसा है कंपनी का ऑर्डर बुक?
कंपनी ने Q3 FY25 में ₹250 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जिससे कुल ऑर्डर बुक अब ₹2,900 करोड़ का हो गया है. ये ऑर्डर अगले 6 से 12 महीनों में पूरे होने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी का मौजूदा बिड बुक ₹15,000 करोड़ के आसपास है. यानी भविष्य में कंपनी के पस काम की कोई कमी नहीं है. कंपनी की मजबूत स्थिति और भविष्य के पहलू को देखते हुए इसके शेयरों में तेजी की उम्मीद है.
दिग्गज निवेशकों की कितनी है हिस्सेदारी?
मैन इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर में मशहूर निवेशक विकास विजयकुमार खेमाानी और आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी है. विकास खेमानी के पास इसकी 2.53% और आशीष कचोलिया के पास 2.10% हिस्सेदारी है. दिसंबर 2024 तिमाही के अंत तक इन दोनों निवेशकों के पास कुल मिलाकर 4.63% हिस्सेदारी थी.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.