1 महीने से लगातार गिर रहा है स्टॉक, अब देगा 38 फीसदी का रिटर्न! जानें ब्रोकरेज को क्यों है भरोसा

Motilal Oswal की रिपोर्ट में PNB Housing Finance की पॉजिटिव तस्वीर पेश की गई है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आर्थिक रिस्क कंपनी के प्रदर्शन पर असर डाल सकते हैं. यहां आपको बताएंगे कंपनी को लेकर क्या है आउटलुक और टारगेट प्राइस…

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. Image Credit: Freepik/Canva

PNB Housing Finance या पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक पर नजर बना रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि पिछले एक महीने से ये स्टॉक लगातार गिरावट दर्ज कर रहा है. 24 दिसंबर को बाजार फ्लैट बंद हुए और पीएनबी हाउसिंग 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 841 रुपये पर बंद हुआ है. एक महीने में इसमें लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई है. अब इस पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट आई है जिसमें कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन और टारगेट प्राइस बताया गया है.

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. रिपोर्ट इस स्टॉक का प्राइस 23 दिसंबर का लिया गया है जो 843 रुपये था. इसका टारगेट प्राइस 1,160 रुपये बताया गया है. इसका मतलब यह लगभग 38% के प्रॉफिट का संकेत है.

मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने यानी Buy करने की सलाह दी है, क्योंकि कंपनी कई महत्वपूर्ण बदलावों से गुजर रही है और इसमें रिस्क और रिवॉर्ड का बैलेंस काफी पॉजिटिव है.

क्या है कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति?

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,190,000 करोड़ है. वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक 18% की CAGR का अनुमान है. रेवेन्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में यह ₹26.7 अरब, वित्त वर्ष 2026 में ₹35.4 अरब और वित्त वर्ष 2027 में ₹42.8 अरब हो सकता है.

वहीं प्रॉफिट (PAT) की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 तक ये ₹18.8 अरब, वित्त वर्ष 2026 ₹23.2 अरब और वित्त वर्ष 2027 तक ₹28.3 अरब का अनुमान है. रिटर्न ऑन एसेट्स का अनुमान 2027 तक 2.6% है और रिटर्न ऑन इक्विटी का 2027 तक 14% है.

क्या है कंपनी का आउटलुक?

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को उभरते और किफायती हाउसिंग सेगमेंट की ओर बदल रही है. इससे ब्याज दरों (NIM) और औसत आय में सुधार की संभावना है. कंपनी की एसेट क्वालिटी में बड़ा सुधार हुआ है, जहां दिसंबर 2021 में ग्रॉस एनपीए लगभग 8.2% था, वह सितंबर 2024 तक लगभग 1.25% पर आ गया है. रिपोर्ट में अनुमान है कि 2024 से 2027 तक कंपनी का प्रॉफिट लगभग 23% की CAGR से बढ़ेगा.

क्या कोई रिस्क है?

अगर अर्थव्यवस्था में मंदी आती है, तो हाउसिंग की मांग घट सकती है और लोन ग्रोथ धीमी हो सकती है. किफायती हाउसिंग से लोन बुक के जोखिम बढ़ सकते हैं, जिससे एसेट क्वालिटी पर असर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.