मजबूत है इस कंपनी का ऑर्डर बुक, 4.4 करोड़ रुपये का मिला बोनस, मुनाफा बंपर!

आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसने बीते एक हफ्ते में 19 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. कंपनी ऑर्डर बुक के लिहाज से काफी मजहबूत है. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.

PNC Infratech. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

PNC Infratech Ltd के शेयरों में आज,11 दिसंबर को 14 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिली. जो पिछले छह महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त है. शेयर आज दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर 14 फीसदी तेजी के साथ 354.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह उछाल कंपनी को उत्तर प्रदेश में सड़क प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने पर 4.4 करोड़ रुपये का बोनस मिलने के बाद देखा गया. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं

4.4 करोड़ रुपये का मिला बोनस

कंपनी ने नेशनल हाईवे-53 के फोर लेन प्रोजेक्ट को 738 करोड़ रुपये की लागत से दो महीने पहले ही पूरा कर लिया. यह प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा दिया गया था. समय से पहले काम पूरा करने के चलते कंपनी को यह बोनस दिया गया.

एक हफ्ते में 19 फीसदी उछला शेयर

PNC Infratech के शेयर बीते एक हफ्ते में 19 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयरों का अभी भाव 353 रुपये के आस-पास है. लंबी अवधि यानी 1 साल में काउंटर 3.25 फीसदी और 5 साल में 74 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों दिया है. एक साल के रेंज में इसने 281.60 रुपये का लो और 574.80 रुपये का हाई बनाया था.

मजबूत ऑर्डर बुक

PNC Infratech की ऑर्डर बुक के लिहाज से काफी मजहबूत है, जो सितंबर तिमाही के अंत में 19,909 करोड़ रुपये पर थी. FY25 की पहली छमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक ने पहले ही पूरे FY24 के आंकड़े को पार कर चुका है. FY24 के अंत में कंपनी की ऑर्डर बुक 15,400 करोड़ पर थी, जिसमें से 76 फीसदी की हिस्सेदारी रोड EPC (इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन और प्रोक्योरमेंट) प्रोजेक्ट्स की थी.

इसे भी पढ़ें- दमदार लिस्टिंग के बाद शेयर मचा रहा तहलका, IPO प्राइस से अब तक 112 फीसदी बढ़ा, अब मिला नया ऑर्डर

क्या करती है कंपनी?

PNC Infratech लिमिटेड देश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, निर्माण और प्रबंधन करने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी हाईवे, पुल, फ्लाईओवर, पावर ट्रांसमिशन लाइनों और टावरों, एयरपोर्ट रनवे, औद्योगिक क्षेत्र का विकास और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का काम करती है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.