Power Grid जारी करेगी 6,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड, निवेशकों के लिए बड़ा मौका!
बॉन्ड जारी करने से पावर ग्रिड को अपनी प्रोजेक्ट्स और विस्तार योजनाओं के लिए लंबी अवधि की फंडिंग मिलेगी. लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. ये एक सरकारी कंपनी है. आज कारोबार के दौरान इसमें भारी वॉल्यूम देखी गई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Power Grid Corporation of India Share Price: 4 अप्रैल को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने 6,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने के लिए बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई है. कंपनी की बॉन्ड कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह राशि प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाई जाएगी, यानी ये बॉन्ड केवल चुनिंदा निवेशकों को बेचे जाएंगे. आइए आपको इस पूरी खबर को विस्तार से बताते हैं.
कैसे होगी फंडिंग?
बॉन्ड जारी करने की इस योजना के तहत-
- बेस इश्यू साइज: 1,500 करोड़ रुपये
- ग्रीन शू ऑप्शन: 4,500 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त राशि जुटाने का विकल्प
- कुल संभावित राशि: 6,000 करोड़ रुपये
ये बॉन्ड अनसिक्योर्ड, नॉन-कन्वर्टिबल, नॉन-क्यूमुलेटिव और टैक्सेबल होंगे. यानी, निवेशकों को यह गारंटी नहीं मिलेगी कि कंपनी की कोई संपत्ति इन बॉन्ड्स के बदले गिरवी रखी जाएगी. इसके अलावा, इन्हें शेयर में बदला नहीं जा सकता और यह टैक्स के दायरे में आएंगे.
बॉन्ड की टर्म एंड कंडीशन
इसकी अवधि 10 साल होगी. ब्याज का भुगतान सालाना किया जाएगा. इसके अलावा कूपन रेट इलेक्ट्रॉनिक बुक प्रोवाइडर (EBP) प्लेटफॉर्म पर बोली प्रक्रिया के जरिए तय होगी.
इसे भी पढ़ें- 24 घंटे में ऐसा क्या हुआ कि टूट गए Pharma शेयर, Lupin, Cipla और Aurobindo Pharma का हुआ बुरा हाल
कहां होंगे लिस्टेड?
इन बॉन्ड्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे निवेशकों को इन्हें बाजार में खरीदने और बेचने की सुविधा मिलेगी.
Power Grid Corporation of India के शेयरों का हाल
इस खबर के बाद शुक्रवार को पावर ग्रिड के शेयरों में 0.59 फीसदी की गिरावट आई और यह 297.35 प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी की बढ़त देखी गई है. बीते एक साल में शेयर ने 6 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल में शेयर ने 76 फीसदी और 5 साल में 238 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 247.30 रुपये का लो और 366.20 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.