इस इंफ्रा स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, माइनिंग में दिखाएगी ‘Power’, 12 महीने में दिया 31 फीसदी के रिटर्न

इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी ये कंपनी नजर रखने लायक है, ये माइनिंग बिजनेस में कदम रखने जा रही है. इस कंपनी को बड़े ऑर्डर मिले हैं, कंपनी की योजनाएं बेहतर हैं, फाइनेंशियल हेल्थ भी ठीक है. कौन सी है कंपनी और क्या करती है, चलिए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं...

इस 'Power' स्टॉक पर रखें नजर Image Credit: AI Generated

क्या आप जानते हैं कि भारत में बिजली की मांग हर साल 5 फीसदी की दर से बढ़ने वाली है? ये अनुमान इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी यानी IEA का है. अब इस बढ़ोतरी को बनाए रखने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी और कोयले के प्रोडक्शन में निवेश बेहद जरूरी है. ऐसे में इस निवेश का फायदा शेयर बाजार के निवेशक भी उठा सकते हैं. दरअसल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक कंपनी माइनिंग बिजनेस में कदम रखने जा रही है. इस कंपनी को इस सेक्टर में बड़े ऑर्डर मिले हैं, कंपनी की योजनाएं बेहतर हैं, फाइनेंशियल स्वास्थ्य भी ठीक है. चलिए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

यहां बात हो रही है Power Mech Projects Limited की, जो कि एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है. जैसा कि बताया गया कि भारत में बिजली की मांग को पूरा करना रिन्यूएबल एनर्जी और कोयले में निवेश के बिना संभव नहीं है. ऐसे में Power Mech भी इसी ओर बढ़ रही है. इस कंपनी को माइनिंग बिजनेस में Coal India और SAIL से माइन डेवलपर और ऑपरेटर यानी MDO प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर मिला है, जो उनके कारोबार को एक नई दिशा दे सकता है.  

Power Mech का शेयर

Power Mech Projects के शेयर्स शुक्रवार को 2,755 रुपये पर बंद हुए, इसमें 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पिछले एक साल में यह शेयर 30.60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, जो निफ्टी इंडेक्स से भी बेहतर है.  

बता दें कि कंपनी के रेवेन्यू का सोर्स कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस सर्विस है. सितंबर 2024 के अनुसार, रेवेन्यू में सिविल वर्क्स का 38%, ऑपरेशंस और मेंटेनेंस का 37% और इलेक्ट्रिकल और अन्य का 1% योगदान है.

सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 58,067 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है जिसमें माइनिंग ऑर्डर्स 68.30% हैं, सिविल वर्क्स के 13.50% और बाकी 1.60% और प्रोजेक्ट्स का बैकलॉग है.

कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 5,500 करोड़ के रेवेन्यू का टारगेट रखा है. वहीं FY28 तक कोल इंडिया और SAIL के माइनिंग प्रोजेक्ट्स के जरिए 2,100 करोड़ का रेवेन्यू का टारगेट है. चालू वित्त वर्ष में 12,000 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल करने का टारगेट भी है.
 
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 1,035 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 11% ज्यादा है. वहीं नेट प्रॉफिट 70 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 37% ज्यादा है. डेट रेशियो 0.28 गुना है जो पिछले साल की तुलना में 0.43 से कम है. इसका मतलब कंपनी ने डेट और इक्विटी के बीच ठीक बैलेंस बनाकर रखा है.

अक्टूबर 2024 तक, इसमें प्रमोटर्स की 58.29% हिस्सेदारी है, FIIs का 4.94%, DIIs का 23.11% और 13.67% पब्लिक होल्डिंग्स है.

यह भी पढ़ें: संजय मल्होत्रा बने RBI के नए गवर्नर, महंगाई कम करना और GDP रिवाइवल पहली चुनौती

कंपनी के बारे में जानें

1999 में शुरू हुई Power Mech Projects Limited, हैदराबाद में स्थित है. यह लीडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह पावर जनरेशन प्रोजेक्ट्स को सेटअप, टेस्टिंग, मेंटेनेंस, सर्विस देती है. इस कंपनी का कारोबार साउथ एशिया, वेस्ट एशिया और अफ्रीका में फैला हुआ है. साथ ही कंपनी ने जल परियोजनाओं, रेलवे, और कोयला खनन जैसे क्षेत्रों में विविधता लाई है.

डिसक्‍लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.