525 रुपये का ये स्टॉक जाएगा 800 पार! Centrum Capital ने बताया 50% की आ सकती है तेजी

आज, आपको एक ऐसे इथेनॉल स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिसको लेकर Centrum Capital काफी बुलिश है. इस शेयर में 52 फीसदी तक अपसाइड का पोटेंशियल है. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Praj Industries. Image Credit: freepik, canva

Praj Industries Share Price Target: हाल के दिनों में इथेनॉल स्टॉक में तूफानी तेजी देखी गई. इसी सेक्टर की कंपनी Praj Industries को लेकर सेंट्रम Centrum Capital Ltd की नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, ऑर्डर बुक, और टारगेट प्राइस के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में कंपनी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लांग टर्म में इसके लिए पॉजिटिव अवसर भी मौजूद हैं. आइए इस रिपोर्ट को विस्तार से जानते हैं.

कमजोर तिमाही प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद

Centrum Capital की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राज इंडस्ट्रीज का वित्तीय प्रदर्शन इंजीनियरिंग डिवीजन में धीमी ग्रोथ के कारण दबाव देखने को मिल सकता है.

सरकार की नई नीति से इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा

भारत सरकार ने एक नई सब्सिडी योजना लागू की है, जिससे गन्ने से इथेनॉल उत्पादन को बढ़ाया जा सके. इसका फायदा प्राज इंडस्ट्रीज की ऑर्डर बुक पर होता दिख सकता है.

शेयर का हालिया प्रदर्शन

3 अप्रैल को कंपनी के शेयर 524.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. पिछले 3 महीनों में प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 37 फीसदी गिरे हैं. वहीं, पिछले 6 महीनों में 32.4 फीसदी की गिरावट देखी गई है. लंबी अवधि, पिछले 5 साल में शेयर ने 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 462 रुपये का लो और 875 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

कितना है Praj Industries का टारगेट प्राइस

सेंट्रम कैपिटल ने इस शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसके लिए टारगेट प्राइस 801 रुपये प्रति शेयर बताया है. जो मौजूदा भाव से 52 फीसदी ऊपर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.