इस सोलर कंपनी को मिला 1087 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, 1100 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड को 1,087 रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. उसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में अच्छी बढ़त दिखी है. प्रीमियर एनर्जीज की तीन सहायक कंपनियों को ये ऑर्डर मिला है जिसमें प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रीमियम एनर्जीज इंटरनेशनल प्राइवेट और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक प्राइवेट शामिल हैं.
Premier Energies Ltd: सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 25 नवंबर के दिन काफी तेजी दिखी थी. मंगलवार, 26 नवंबर को भी (खबर लिखते वक्त) कंपनी के शेयर एनएसई पर 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1110.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
क्यों आई तेजी?
शेयरों में तेजी का मुख्य कारण कंपनी को मिला एक ऑर्डर है. प्रीमियर एनर्जीज को 1,087 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. दरअसल कंपनी ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनी- प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल प्राइवेट और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक प्राइवेट को कुल मिलाकर 1,087 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
मिले बड़े ऑर्डर
दो बड़े इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPPs) और एक अन्य ग्राहक की ओर से दिए गए ऑर्डर में सोलर मॉड्यूल के लिए 964 करोड़ रुपये और सोलर सेल के लिए 123 करोड़ रुपये शामिल हैं. प्रीमियर एनर्जीज ने स्टॉक एक्सचेंज को अपनी घोषणा में कहा कि सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति जनवरी 2025 में शुरू होने वाली है. कंपनी ने यह भी बताया कि ट्रेडिंग विंडो 26 नवंबर से 27 नवंबर, 2024 तक बंद रहेगी और इसे 28 नवंबर को खोला जाएगा.
कंपनी के शेयरों के हाल
लिस्टिंग से बाद से कंपनी ने अपने निवेशकों को 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों को तकरीबन 121 रुपये का फायदा हुआ है. वहीं महीने की बात करें तो कंपनी ने 16.56 फीसदी तक का रिटर्न दिया है जो 157 रुपया होता है. एक सप्ताह में प्रीमियर एनर्जीज ने अपने निवेशकों को 4.22 फीसदी का रिटर्न दिया है जो तकरीबन 44 रुपया है. मालूम हो कि कंपनी की लिस्टिंग 3 सितंबर, 2024 को हुआ था. IPO के जरिये कंपनी ने 846 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.