टाटा ग्रुप से ऑर्डर मिलते ही 15 फीसदी उछला स्टॉक, भाव 50 रुपये से कम, रखें नजर!

आज, आपको एक ऐसे माइक्रो-कैप कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसके शेयरों में पिछले कारोबारी दिन जोरदार उछाल देखा गया. कंपनी के शेयर करीब 15.5 फीसदी तक चढ़ गए. हालांकि ये शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

टाटा ग्रुप से ऑर्डर के बाद शेयर मे आई तेजी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Aluwind Architectural Limited Share Price:16 अप्रैल के कारोबार में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. ऐसे में एक शेयर Aluwind Architectural Limited में जोरदार तेजी देखी गई. जिसकी वजह टाटा ग्रुप और अन्य कंपनियों को मिलाकर 23 करोड़ के ऑर्डर मिलना रहा. जिसके बाद कंपनी के शेयर करीब 15.5 प्रतिशत तक उछल गए. हालांकि बाद में थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई थी. इस कंपनी का मार्केट कैप 128 करोड़ रुपये है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

टाटा ग्रुप और अन्य से मिले दो बड़े ऑर्डर

कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे दो नए ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 22.9 करोड़ रुपये है.

  • पहला ऑर्डर Ballard Pier Private Limited से मिला है, जिसकी कीमत 15.4 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर Second Skin Facade Works से जुड़ा है, जिसे छह महीनों में पूरा किया जाना है.
  • दूसरा ऑर्डर Tata Realty and Infrastructure Limited की ओर से आया है. इस ऑर्डर की वैल्यू 7.5 करोड़ रुपये है और इसमें ठाणे में स्थित टाटा सरीन बिल्डिंग में Eternia विंडो सिस्टम की इंस्टॉलेशन शामिल है. यह प्रोजेक्ट 2026 के अंत तक पूरा किया जाएगा.
सोर्स- NSE

इसे भी पढ़ें- टैरिफ ने फिर अमेरिकी मार्केट को झकझोरा, 6 फीसदी टूटा एनवीडिया का शेयर, टेक कंपनियों के स्टॉक भी गिरे

हाल में मिला था एक अहम ऑर्डर

इससे पहले 11 मार्च 2025 को भी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला था. Prestige Estates Projects Limited ने कंपनी को 8.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया था, जो मुंबई के मुलुंड इलाके में The Prestige City क्लब हाउस और एंट्रेंस लॉबी के फेसेड वर्क से जुड़ा था. इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन 18 महीने है.

कंपनी का कामकाज

Aluwind Architectural Limited 2003 में शुरु हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से एल्युमिनियम विंडो और ग्लास फेसेड वर्क के प्रोडक्शन और इंस्टॉलेशन का काम करती है. हाल ही में कंपनी ने 9 अप्रैल 2024 को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर अपना आईपीओ लॉन्च किया और लिस्ट हुई.

52-वीक हाई से अब भी 28 फीसदी नीचे

16 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 57.65 रुपये था. कारोबार के दौरान इसने 59.50 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया था, लेकिन यह अब भी अपने 52-वीक हाई 82.4 रुपये से करीब 28 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसने 10 फीसदी और पिछले एक महीने में शेयर ने 3.87 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.