प्राइवेट बैंकों के शेयर हुए धराशायी, ऑल टाइम हाई से 45 फीसदी तक टूटे, मचा हाहाकार!

बाजार में भयंकर बिकवाली चल रहा है. इस गिरावट ने प्राइवेट बैंक के शेयरों का बुरा हाल कर दिया है. इन शेयरों में 45 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी जा रही है. आइए इन बैंकों का हाल जानते हैं.

इन प्राइवेट बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखा जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार में बिकवाली अपने चरम पर है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार की कमर तोड़ कर रख दी है. सितंबर से शुरु हुई बिकवाली अभी जारी है. विदेशी निवेशकों ने नवंबर में अभी तक -29,533.17 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. सभी सेक्टर्स का बुरा हाल है. बैंकिंग सेक्टर भी उनमें एक है. आज आपको एक ऐसा आंकड़ा देंगे जिससे आपका जिसे देख आप चौंक जाएंगे. आइए शुरु करते हैं.

बैंक का नामगिरावट ( फीसदी में )52 वीक रेंज ( रुपये में )करेंट भाव ( रुपये में )
ESAF SFB-45.60%82.4039.04
Ujjain SFB-41.30%6334
RBL Bank-37.10%300.70154.73
Equitas SFB-34.90%116.6062.63
IndusInd Bank-32.60%1,694.501,017
Utkarsh SFB-31.50%68.3036.22
IDFC First Bank-26.60%92.4563.41
Bandhan Bank-23.80%263.10167.26
AU SFB-21.40%813.40573.9
CSB Bank-18.00%422.25299.6
TMB-17.20%542.25439.3
J&K Bank-15.70%152.5095.07
Suryoday SFB-14.50%217.70142.03
KTK Bank-8.60%286.55204.66
South Indian Bank-4.20%36.8822.44
Kotak Mahindra Bank-2.30%1,9421,707.90
Yes Bank-0.50%32.8519.31
Data as of: 14-11-2024

कैसा रहा था बाजार के लिए पिछला कारोबारी दिन?

पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली थी. सेसेंक्स 984 अंकों की गिरावट के साथ 77,690 के स्तर पर बंद हुआ थी. निफ्टी भी 324 अंक फिसलकर 23,559 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 में तेजी और 27 में गिरावट रही थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 6 में तेजी और 44 में गिरावट देखने को मिली थी. कल के कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो और मेटल में जमकर बिकवाली देखने को मिली थी.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.