10 रुपये से सस्ता! शेयर में लगातार तीन दिनों तक लगा अपर सर्किट, बोकरेज फर्म ने दी ‘BUY’ रेटिंग; जानें Target Price

ब्रोकरेज फर्म एक पेनी स्टॉक को खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं. यह कंपनी साल 2013 से पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास के लिए एक रणनीतिक आउटसोर्सिंग पार्टनर थी. कंपनी ने पतंजलि ब्रांड के पशु चारा और फीड सप्लीमेंट के प्रोडक्शन में लंबे समय तक साथ दिया है.

10 रुपये से सस्ते शेयर Image Credit: FreePik

भारत में पशु चारे और उसके सप्लीमेंट्स के क्षेत्र में प्रमुख एक कंपनी पर ब्रोकरेज कंपनियां दांव लगा रही हैं. बीते कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में लगातार तीन दिनों तक अपर सर्किट लगा. 1 सप्ताह के भीतर इसने अपने निवेशकों को 10.41 फीसदी का मुनाफा दिया. पांच साल का रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने 656 फीसदी की बढ़त के साथ अपने निवेशकों को खुश कर दिया. प्रोग्रेसिव ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और विस्तारशील योजनाओं के चलते इसे खरीदने की सलाह दी गई है. यह कंपनी Ajooni Biotech है.

क्या है टारगेट प्राइस?

शुक्रवार यानी 3 जनवरी को कंपनी के शेयर 8.04 रुपये पर बंद हुए. ब्रोकरेज फर्म के रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 12 महीनों में यह स्टॉक 12 रुपये के लक्ष्य तक पहुंच सकता है. यह आंकड़ा 49.25 फीसदी के मुनाफे को दर्शाता है. प्रोग्रेसिव ब्रोकरेज फर्म ने ABL को खरीदने की सलाह देते हुए इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक निवेश बताया है. कंपनी के विस्तार, हाई क्वालिटी प्रोडक्ट और सरकारी प्रोत्साहनों के चलते यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक अच्छा रिटर्न देने की संभावना रखता है.

क्यों लगा रहे दांव?

ABL के पास पशु चारे के लिए ~57,000 MTPA और ड्राई पाउडर सप्लीमेंट्स के लिए ~3,000 MTPA की उत्पादन क्षमता है. कंपनी ने पंजाब में एक नई प्रोडक्शन यूनिट लगाने के लिए 16.5 करोड़ रुपये का कैपेक्स तय किया है. यह इकाई विभिन्न सरकारी प्रोत्साहनों जैसे ब्याज सब्सिडी, पूंजी सब्सिडी, और टैक्स छूट के लिए पात्र होगी.

ABL ने अफ्रीका, दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को बढ़ाने की योजना बनाई है. इसके अलावा, कंपनी ने कई बड़े समझौते भी किए हैं जो इसे और अधिक मजबूती देंगे.

यह भी पढ़ें: EaseMyTrip की कहां लुढ़क गई ट्रिप, जानें क्यों मची है उथल-पुथल, शेयर भी गिरा

ABL की अनुसंधान एवं विकास टीम किसानों की जरूरतों के मुताबिक उत्पाद विकसित करने पर काम कर रही है. कंपनी ने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कई किफायती और शोध आधारित हेल्थकेयर समाधान तैयार किए हैं.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.