इन 2 कंपनियों में प्रमोटर्स ने घटाई 7 फीसदी तक हिस्सेदारी, रहे अलर्ट, स्टॉक पर दिख सकता है असर!

इन दो कंपनियों में प्रमोटर्स की होल्डिंग में बड़ी गिरावट आई है, जो इनके लिए नेगेटिव सिग्नल है. इन दोनों कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 32 फीसदी तक गिर चुके हैं. जो इसके निवेशकों के लिए चिंता का विषय है. आइए जानते हैं कि किस वजह से प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की है.

प्रमोटर्स ने इन 2 शेयर में घटाई हिस्सेदारी. Image Credit: Canva

Promoter decrease holdings: किसी भी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को काफी अहम माना जाता है. आमतौर पर जब प्रमोटर की होल्डिंग ज्यादा होती है तो इसे पॉजिटिव माना जाता है क्योंकि इसका मतलब होता है कि प्रमोटर को अपने बिजनेस पर भरोसा है. लेकिन अगर प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचते हैं या घटाते हैं, तो इसे नेगेटिव सिग्नल माना जाता है. जिसका असर इस कंपनी के शेयरों पर देखने को मिलता है. ऐसे में आपको 2 ऐसे कंपनी के बारे बताने वाले है जिसमें प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी कम की है. इस कंपनियों में प्रमोटर की हिस्सेदारी 7 फीसदी से ज्यादा घटी है.

Wonderla Holidays Ltd

कंपनी का कामकाज

सोर्स-TradingView

प्रमोटर होल्डिंग में गिरावट क्यों आई?

Q3FY25 में Wonderla की प्रमोटर होल्डिंग 69.8 फीसदी से घटकर 62.3 फीसदी रह गई यानी 7.5 फीसदी की गिरावट. इस गिरावट की वजह ये रही कि कंपनी ने 540 करोड़ रुपये Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिए जुटाए थे, जिससे प्रमोटर की हिस्सेदारी घट गई.

कंपनी का फाइनेशियल प्रदर्शन

FY24 में रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 483 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन मुनाफा केवल 6 फीसदी बढ़कर 158 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मार्जिन 3 फीसदी घटकर 49 फीसदी हो गया है.

Awfis Space Solutions

कंपनी क्या करती है?

Awfis एक फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रोवाइडर है, जिसे 2014 में शुरू किया गया था. यह भारत का सबसे बड़ा फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस ऑपरेटर है. इसके पास 1.1 लाख सीटें, 181 सेंटर्स, 17 शहर और 53 माइक्रो मार्केट्स में मौजूदगी है.

Awfis Space Solutions के शेयरों का भाव 17 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद 641.80 रुपये था. शेयर अपने 52-वीक हाई से 32 फीसदी फिसल चुका है.

इसे भी पढ़ें- एक अपडेट के बाद क्रैश हुआ Sonata Software, शेयर ऑल-टाइम हाई से 65 फीसदी नीचे

सोर्स-TradingView

प्रमोटर होल्डिंग में गिरावट क्यों आई?

Q2FY25 में प्रमोटर होल्डिंग 28.2 फीसदी थी, जो Q3FY25 में घटकर 20.4 फीसदी हो गई. यानी 7.8 फीसदी की गिरावट. यह गिरावट प्रमुख निवेशकों Peak XV Partners और Bisq Limited द्वारा की गई बिक्री की वजह से हुई.

परफॉर्मेंस कैसा रहा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.