इन शेयरों से प्रमोटर्स ने अचानक खींच लिए हाथ, 29 फीसदी तक घटाई हिस्सेदारी; क्या आपका भी स्टॉक शामिल
चौथी तिमाही के आंकड़ों ने चौंकाया है! कुछ बड़ी और छोटी कंपनियों में प्रमोटर ने अचानक अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. ये घटनाएं बाजार को किस दिशा में मोड़ सकती हैं, और निवेशकों के लिए इसका क्या मतलब है, पूरा विश्लेषण जानिए आगे की खबर में.
शेयर बाजार में जब प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी घटाते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि या तो उन्हें मुनाफा बुक करना है या फिर वे भविष्य की किसी रणनीति की ओर इशारा कर रहे हैं. निवेशकों के लिए यह खबरें बेहद अहम होती हैं क्योंकि इससे कंपनियों के प्रति भरोसे और भावी दिशा का अंदाजा मिलता है. चौथी तिमाही (Q4FY25) में कुछ प्रमुख कंपनियों में प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी कम की है, जो कंपनी के निवेशकों के लिए जानना बेहद जरूरी है ताकि वह अपने फैसले भी ले सके.
UCO Bank
यूको बैंक में प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी 4.44 फीसदी घटाई है. Q3FY25 में यह 95.39 फीसदी थी, जो अब घटकर 90.95 फीसदी रह गई है. बैंक का मार्केट कैप 36,264 करोड़ रुपये है और शेयर 28.92 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी कोरपोरेट, खुदरा, सरकारी और ग्रामीण बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है.
Marg Techno-Projects
NBFC सेक्टर की इस छोटी कंपनी में प्रमोटर ने सबसे बड़ी हिस्सेदारी में कटौती की है. Q3FY25 में 72.77 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 43.66 रुपये रह गई है. कंपनी का फोकस गोल्ड और पर्सनल लोन पर है. इसका मार्केट कैप 30.82 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 30.82 रुपये है.
NTC Industries
सिगरेट और धूपबत्ती जैसे उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी में प्रमोटर ने 0.77 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. Q3FY25 में 55.11 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो Q4FY25 में 54.34 फीसदी हो गई. कंपनी का मार्केट कैप 291.32 करोड़ रुपये है और शेयर 203.45 रुपये पर ट्रेड हो रहा है.
यह भी पढ़ें: छुट्टी वाला हफ्ता लेकिन फायदा तगड़ा! CRISIL, Hexaware समेत 13 शेयर देंगे डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट का फायदा
MBL Infrastructure
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 1.71 फीसदी घटी है. Q3FY25 में 71.45 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 69.74 फीसदी हो गई है. कंपनी का शेयर 48.31 रुपये पर 10 फीसदी ऊपरी सर्किट के साथ ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप 578.53 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.