HomeShare MarketPromoters Increasing Stake 4 Stocks To Watch In Fy25
इन 4 कंपनियों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, फिर स्टॉक्स ने भी दिया तगड़ा रिटर्न; क्या आपके पास हैं ये शेयर
कुछ कंपनियों में प्रमोटर्स लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, जिससे निवेशकों में हलचल मची हुई है. साथ ही कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार मुनाफा भी दिया है. जानिए पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में.
Promoters Increasing Stake: किसी कंपनी में जब प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं तो इसे आमतौर पर एक सकारात्मक संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि उन्हें कंपनी की भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा है और वे स्टॉक की कीमत बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. BSE पर ऐसी चार कंपनियां हैं जिनका मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है और जिनमें प्रोमोटर्स ने FY25 की पहली तीन तिमाहियों (जून 2024 से दिसंबर 2024) के दौरान लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
हालांकि, इन कंपनियों के स्टॉक प्रदर्शन में भिन्नता रही है—दो कंपनियों के शेयरों ने 40-45 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है जबकि दो कंपनियों में 15-30 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है.
1 / 5
Kovai Medical Center & Hospital
FY25 में अब तक इस स्टॉक ने 46 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. इसकी कीमत 3,742 रुपये से बढ़कर 5,453 रुपये हो गई है. जून 2024 में प्रोमोटर्स के पास इस कंपनी के 56.5 फीसदी शेयर थे, जो दिसंबर में 56.6 हो गए.
2 / 5
Saregama India
सारेगामा के शेयरों में 41 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. FY25 में इसकी कीमत 346 रुपये से बढ़कर 488 रुपये हो गई है. जून 2024 में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 59.2 फीसदी थी जो दिसंबर तक बढ़कर 59.5 फीसदी हो गई.
3 / 5
Snowman Logistics
यह स्टॉक अब तक 15 फीसदी गिरा है. FY25 में इसकी कीमत 73 रुपये से घटकर 63 रुपये हो गई है. जून 2024 में प्रोमोटर्स ने इस कंपनी का 46.4 फीसदी हिस्सा अपने पास रखा थो, जो दिसंबर 2024 में उछाल के साथ 50 फीसदी पहुंच गया.
4 / 5
Paisalo Digital
पैसालो डिजिटल के शेयरों में 29 फीसदी की गिरावट आई है. इसकी कीमत 61 रुपये से घटकर 43 रुपये हो गई है. बीते साल जून में इस कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 51.7 फीसदी थी जो दिसंबर में बढ़ोत्तरी के बाद 52.6 फीसदी पहुंच गई.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.