Gensol Engineering के प्रमोटर्स का बड़ा कदम, बेची इतनी फीसदी हिस्सेदारी
Gensol Engineering के प्रमोटर्स ने अपनी 2.37 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. यह 9 लाख शेयर्स के बराबर है. यह बिक्री कंपनी के शेयरों में पिछले आठ ट्रेडिंग सत्रों में 70 फीसदी की गिरावट के बाद की गई. इसने कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Gensol Engineering के प्रमोटर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपनी 2.37 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. यह 9 लाख शेयर्स के बराबर है. यह बिक्री कंपनी के शेयरों में पिछले आठ ट्रेडिंग सत्रों में 70 फीसदी की गिरावट के बाद की गई. इसने कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि प्रमोटर्स ने कंपनी के कुल शेयरों का लगभग 2.37 फीसदी हिस्सा बेचा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया ताकि तरलता प्राप्त की जा सके. इससे कंपनी में दोबारा निवेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
इतनी फीसदी की हिस्सेदारी बनी रहेगी
प्रमोटर्स इस अमाउंट को एक वारंट सब्सक्रिप्शन राउंड के जरिए फिर से कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं. यह 18 जून 2024 को होगा. इसके बावजूद प्रमोटर्स के पास Gensol Engineering में 59.70 फीसदी की हिस्सेदारी बनी रहेगी. कंपनी ने आगामी बोर्ड मीटिंग 13 मार्च को एक स्टॉक स्प्लिट और अलग-अलग फंडिंग ऑप्शन जैसे कि इक्विटी जारी करने और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (FCCBs) पर विचार करने का ऐलान किया है.
कंपनी के शेयरों में गिरावट
कंपनी के शेयरों में गिरावट फरवरी के अंत से शुरू हुई थी. यह और तेज तब हो गई जब क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA ने कंपनी की रेटिंग में कटौती की है. गुरुवार को ICRA ने Gensol के कर्ज की रेटिंग को घटाते हुए उन्हें D रेटिंग दी है. इससे पहले CARE रेटिंग्स ने भी कंपनी की बैंक सुविधाओं को घटाकर CARE D कर दिया था. यह डिफॉल्ट या हाई क्रेडिट जोखिम को दिखाता है.
कंपनी ने CFO ने दिया इस्तीफा
इसके अलावा Gensol Engineering के चीफ वित्तीय अधिकारी (CFO) अंकित जैन ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह जाबिर मेहंदी मोहम्मद रजा आगा को CFO बनाया गया है.शुक्रवार को BSE पर Gensol Engineering के शेयर 4.2 फीसदी गिरकर 321.20 रुपए पर बंद हुए.
Latest Stories

दिनभर हरियाली, क्लोजिंग पर लाल हुआ बाजार, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट, स्मॉलकैप की हुई धुलाई

इस शेयर में आई तेजी, यूरोप से लेकर अफ्रीका तक कारोबार, मेडिकल सेक्टर की है कंपनी!

IndusInd Bank के शेयर क्यों हुए धड़ाम? ब्रोकरेज ने बताया कहां जाएंगे प्राइस
