अडानी की एंट्री से गोली की रफ्तार से भागा ये शेयर, एक दिन में 14 फीसदी से ज्यादा उछला
कंस्ट्रक्शन कंपनी Psp Projects Ltd के शेयर में 19 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस तेजी की वजह अडानी ग्रुप की कंपनी में एंट्री मानी जा रही है, तो क्या है मामला आइए समझते हैं.
गुजरात की कंस्ट्रक्शन कंपनी Psp Projects Ltd के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी का शेयर 19 नवंबर को बीएसई पर 14% से ज्यादा बढ़कर 734.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. शेयरों में यह उछाल अडानी ग्रुप की कंपनी में एंट्री की खबर के बाद देखने को मिली. अडानी समूह कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है.
गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली अडानी इन्फ्रा Psp Projects का नेतृत्व करने वाले प्रहलादभाई एस पटेल से शेयर खरीदेगी. वह कंपनी के शीर्ष शेयरधारक हैं. अडानी इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन फर्म पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 685 करोड़ रुपये यानी $81.2 मिलियन में कंपनी की 30.07 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. यह जानकारी एक लेटर के जरिए मंगलवार को दी गई. बता दें कंस्ट्रक्शन कंपनी से अडानी ग्रुप का नाम जुड़ते ही निवेशकों ने शेयरों में दिलचस्पी दिखाई. जिसका असर मंगलवार को स्टॉक में देखने को मिला.
क्या करती है कंपनी?
Psp Projects की स्थापना साल 2008 में हुई थी. पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने औद्योगिक, संस्थागत, सरकारी और आवासीय परियोजनाओं में अपनी सर्विसेज दी है. निर्माण क्षेत्र में इसका अपना एक वजूद है. पीएसपी प्रोजेक्ट्स के सूरत डायमंड बोर्स जैसे कई लक्जरी प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी के पास 30 सितंबर तक 6,546 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था. कंपनी की छह राज्यों में मजबूत उपस्थिति है, जिनमें गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नई दिल्ली शामिल है. मई 2017 में, पीएसपी प्रोजेक्ट्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों में लिस्ट हुआ था. इसने आईपीओ के दौरान ₹211.68 करोड़ जुटाए थे.
यह भी पढ़ें: C2C Advanced Systems IPO का ग्रे मार्केट में तहलका, डबल मुनाफे का संकेत, ये है लेटेस्ट GMP
क्या होगा फायदा?
पोर्ट, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर में जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पैठ रखने वाला अडानी समूह बिजनेस का विस्तार कर रहा है. PSP प्रोजेक्ट्स में आधे से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदकर अडानी ग्रुप निर्माण क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहता है. अडानी ग्रुप की कंपनी में एंटी से PSP प्रोजेक्ट्स बड़ी और अधिक जटिल परियोजनाओं को शुरू करने के लिए इतने बड़े ग्रुप के व्यापक संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही इससे PSP प्रोजेक्ट्स को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के नए बाजारों में एंट्री करने में मदद मिल सकती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.