गिरते शेयर बाजार में इस सरकारी कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट, दो दिन में लगाई 43 फीसदी की छलांग
PSU Stock: गिरते शेयर बाजार के बीच सरकारी कंपनी के इस स्टॉक ने धमाल मचा रखा है. बीते दिन इस शेयर में 20 फीसदी की बंपर तेजी देखने को मिली. लगातार उछलते इस स्टॉक के पीछे कई कारण हैं. हालांकि, कंपनी अभी भी घाटे में है.
पब्लिक सेक्टर की कंपनी आईटीआई के शेयरों (ITI Share) ने गिरते मार्केट में धमाल मचा रखा है. आईटीआई के शेयरों में पिछले दो कारोबारी सेशन में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर की कीमत 20 फीसदी बढ़कर 548.50 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गई, लेकिन दूसरी तरफ मार्केट में भारी गिरावट बनी रही. दो दिन में इस सरकारी कंपनी के शेयर में 43 फीसदी की तेजी आई है. शेयरों में आई तेजी से आईटीआई का मार्केट कैप (Mcap) पहली बार 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.
273 रुपये से 500 के पार
आईटीआई के शेयर की कीमत पिछले छह दिनों में 66 फीसदी बढ़ गई है, जबकि यह 25 नवंबर 2024 को 273.70 रुपये के स्तर से छह सप्ताह में लगभग दोगुना हो गया है. दो साल में आईटीआई के शेयर की कीमत 6 जनवरी 2023 को 102.65 रुपये से 431 फीसदी बढ़ी है.
क्यों आई स्टॉक में तेजी?
आईटीआई के शेयर में आई तेजी मजबूत वित्तीय नतीजों और निवेशकों के बढ़ते भरोसे की वजह से आया है, जिसे सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिए जाने और टेलीकॉम उपकरणों की बढ़ती मांग से बल मिला है. अलग-अलग रणनीतिक सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में आईटीआई की भागीदारी ने बाजार में इसकी उपस्थिति को मजबूत किया है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
14 नवंबर को आईटीआई लिमिटेड ने अपने Q2 के नतीजों की रिपोर्ट में बताया था कि उसका रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 312.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि तिमाही घाटा घटकर 70.33 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 44.19 फीसदी सुधार को दर्शाता है.
क्या करती है कंपनी?
आईटीआई लिमिटेड के पास भारतनेट के लिए भारत भर में OFN काम करने का व्यापक अनुभव है. यह तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में लगभग 5,400 करोड़ रुपये की OFN परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर रही है. कंपनी टेलीकॉम उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसिंग में माहिर है. इसके अतिरिक्त, यह टेलीफ़ोन संचार सेवाए और अन्य सहायक सॉल्यूशन भी प्रदान करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.