PSU कंपनी का शेयरहोल्‍डर्स को तोहफा, चौथी बार बांटेगी डिविडेंड, हर शेयर पर होगा 3.50 रुपये का फायदा

सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) वित्त वर्ष 2024-25 में चौथी बार अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर‍ दिया है. ऐसे में जिन शेयरहोल्‍डर्स के पास इसके शेयर हैं उन्‍हें इसका फायदा मिलेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्‍सचेंज फाइलिंग में साझा की है.

PFC stock dividend Image Credit: money9

PFC Stock Dividend: PSU कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आया है. इस सरकारी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में चौथी बार अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसके लिए उसे बोर्ड से हरी झंडी भी मिल गई है. इतना ही नहीं कंपनी ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की योजना को भी मंजूरी दे दी है. ये जानकारी कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी. इसके तहत शेयरधारकों को हर शेयर पर 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का लाभ मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में अगर आपके पास PFC के शेयर हैं, तो आपको इसका फायदा मिल सकता है.

कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड बांटने के लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2025 तय की है, यानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें इसका फायदा मिलेगा. डिविडेंड का पैसा 11 अप्रैल 2025 तक शेयरहोल्डर्स के खाते में भेज दिए जाएंगे. PFC अपने शेयरहोल्डर्स को साल में चौथी बार ये इनाम देने जा रही है. इसके तहत शेयरधारकों को हर शेयर पर थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा मिलेगा.

कर्ज की योजना को भी मंजूरी

बोर्ड की बैठक में अगले साल के लिए कर्ज की बड़ी योजना पर भी चर्चा की गई. जिसमें पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये के कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. इससे कंपनी को अपने विस्‍तार में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank के शेयर बने रॉकेट, 14% उछले, जानें 27 फीसदी गिरावट के बाद क्‍यों भागा स्‍टॉक

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले एक साल में PFC के शेयरों ने निवेशकों को रोलर कोस्टर राइड दी है. 20 मार्च 2024 को ये शेयर 351.85 रुपये के निचले स्तर पर था. फिर चार महीने में ही ये करीब 65% उछल गया और 12 जुलाई 2024 को 580.35 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. अब ये अपने पीक से करीब 32% नीचे है. PFC का शेयर बुधवार बीएसई पर 0.95% गिरकर 395.80 रुपये पर बंद हुआ.