अडानी समूह को लोन देने वाले PSU शेयरों को लगा झटका, जानें कौन कितना टूटा

आज बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अडानी समूह के शेयर हैं. अडानी समूह के शेयर लुढ़कते तो दिख ही रहे हैं साथ ही इसका असर उन PSU शेयरों पर भी दिख रहा है, जिसने अडानी ग्रुप को लोन दिया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर SBI है. इसके शेयरों में आज 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. आइए इस लिस्ट में शामिल कुछ दिग्गज शेयरों का हाल जानते हैं.

आज अडानी समूह को लोन देने वाले PSU शेयरों मे गिरावट देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बीते कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. बाजार बीते दिनों की गिरावट से उबरने की कोशिश कर ही रहा था कि फिर एक बड़ी गिरावट आ गई. आज बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अडानी समूह के शेयर हैं. अडानी समूह के शेयर लुढ़कते हुए तो दिख ही रहे हैं साथ ही इसका असर उन PSU शेयरों में भी दिख रहा है, जिसने अडानी ग्रुप को लोन दिया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर SBI है. इसके शेयरों में आज 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. आइए इस लिस्ट में शामिल कुछ प्रमुख शेयरों का हाल जानते हैं.

SBI

आज भारत के दिग्गज बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. अडानी समूह से जुड़ी खबरों के बाद इसमें गिरावट रही. आज इसके शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखी गई. शेयर ( दोपहर के 2 बजकर 20 मिनट तक ) NSE पर 781.90 रुपये के भाव पर कारोबार करते नजर आए. शेयर ने 761.55 रुपये का लो बनाया. कल इसने 803 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी.

Bank Of Baroda

Bank Of Baroda के शेयर ( दोपहर के 2 बजकर 20 मिनट तक ) NSE पर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. आज इसके शेयरों में आज 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. हालांकि सेकेंड हाफ में इस शेयर ने अच्छा रिकवर किया. शेयर ने कल 237 रुपये की क्लोजिंग दी थी. आज इसने 219.85 रुपये का लो बनाया. दरअसल, अडानी समूह का इस पर बयान आया उसके बाद थोड़ी रिकवरी आना शुरु हुआ.

इसे भी पढ़ें- Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के 2 लाख करोड़ साफ, शेयरों में लगा लोअर सर्किट

PNB

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखी गई. PNB के शेयर NSE पर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 96.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. आज इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी है. हालांकि इसमें रिकवरी भी हुई है. कल इसने 100.86 रुपये पर क्लोजिंग दी थी.

अडानी समूह का आया बयान

अडानी ग्रुप ने कहा कि वे हमेशा अपने ऑपरेशन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही शेयरधारकों को भरोसा दिलाते हुए स्टेटमेंट में कहा गया है कि अडानी ग्रुप हमेशा कानून का पालन करने वाला समूह हैं. यह सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है. ग्रुप की ओर से कहा गया है कि सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे.

गौतम अडानी पर क्या लगे आरोप?

SEC के अनुसार, अडानी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए और एज्योर पावर के स्टॉक का न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार किया. न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी, कैबनेस, अडानी ग्रीन और एज्योर पावर से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक आरोपों को सामने लाया है. 

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.