5 साल 9,300 फीसदी का रिटर्न, अब बना भारत का शान, लगातार मिल रहा बड़ा ऑर्डर

इस शेयर ने बीते 5 साल में 9,300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते कारोबारी दिन इसके शेयरों का भाव महीने के हाई पर पहुंच गया. शेयर बीते एक महीने में 22 फीसदी चढ़ चुका है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

PTC Industries. Image Credit: freepik

Multibagger stock: PTC Industries के शेयरों ने शुक्रवार, 3 जनवरी को 9 फीसदी की छलांग लगाते हुए 14,466 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो चार महीने का उच्चतम स्तर है. यह उछाल कंपनी की एक बड़ी घोषणा के बाद आया. जब कंपनी ने बताया कि इसकी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी Aerolloy Technologies ने भारत में पहली बार वैक्यूम आर्क रिमेल्टिंग (VAR) फर्नेस शुरू किया है और एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम एलॉय इनगॉट्स का उत्पादन किया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह क्यों है खास?

  • Aerolloy Technologies भारत की पहली और एकमात्र प्राइवेट कंपनी बन गई है जिसने यह तकनीक अपनाई है.
  • VAR फर्नेस से एयरोस्पेस और रक्षा (डिफेंस) क्षेत्र के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले टाइटेनियम इनगॉट्स बनाए जा सकते हैं.
  • यह फर्नेस सालाना 1,500 मीट्रिक टन टाइटेनियम पिघलाने की क्षमता रखती है.
  • इससे 1,000 मिमी तक के डायमीटर और 10 टन वजन तक के टाइटेनियम इनगॉट्स बनाए जा सकते हैं.
  • दुनियाभर में इस तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ कुछ ही देशों जैसे अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, और ब्रिटेन में होता है. जिसके बाद भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये दमदार GMP वाला IPO, करने होंगे कम से कम 14,980 रुपये खर्च

भारत का डिफेंस और एयरोस्पेस में बढ़ता दबदबा

Aerolloy Technologies एयरोस्पेस और डिफेंस के लिए टाइटेनियम और सुपरअलॉय कास्टिंग्स बनाती है, जो भारत में उपयोग के साथ-साथ एक्सपोर्ट भी की जाती हैं.

नई फैक्ट्री और बड़े ऑर्डर्स

PTC Industries लखनऊ में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एक नई हाई-टेक फैक्ट्री बना रही है. यह फैक्ट्री 50 एकड़ जमीन पर फैली होगी और पूरी तरह वर्टिकली इंटीग्रेटेड होगी. यहां टाइटेनियम और सुपरअलॉय से बनी इनगॉट्स, बिलेट्स, बार, प्लेट, और शीट्स का उत्पादन होगा. इसके अलावा

  • सितंबर 2024 में कंपनी ने इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) से टाइटेनियम-कास्ट कंपोनेंट्स का ऑर्डर प्राप्त किया. यह पहली बार है जब IAI भारत से ऐसे कास्ट कंपोनेंट्स ले रही है.
  • इसके अलावा, कंपनी ने BAE Systems से M777 अल्ट्रालाइटवेट होवित्जर के लिए टाइटेनियम कास्टिंग्स का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया है.

PTC Industries के शेयरों का प्रदर्शन

बीते कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव BSE पर 14,404 रुपये था. शेयर बीते एक महीने में 22 फीसदी चढ़ चुका है. एक साल में 103 फीसदी की रिटर्न दे चुका है. वहीं 5 साल में 9,300 फीसदी का बंपर रिटर्न दे चुका है. एक साल की अवधि में इसने 6,800.70 रुपये का लो और 15,650 रुपये का हाई बनाया था.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.