Multibagger Stock: एक लाख का निवेश बना 75 लाख, 150 रुपये का स्टॉक पहुंचा 11000 पार

Multibagger stock: 150 रुपये का शेयर जोरदार छलांग लगाते हुए 11 हजार रुपये के पार पहुंच गया. इस दौरान इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. निवेश की गई एक लाख रुपये की राशि 75 लाख रुपये हो गई है.

इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न. Image Credit: Getty image

Multibagger Stock: आमतौर पर शेयर मार्केट के जानकार कहते हैं कि अगर स्टॉक्स से मोटा पैसा बनाना है, तो लंबे समय तक इसमें बने रहिए. हालांकि, शॉर्ट टर्म में भी कई शेयर जोरदार रिटर्न दे जाते हैं. लेकिन लॉन्ग टर्म में मोटा पैसा बनता है. ऐसा ही कुछ कमाल पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने किया है. पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने पांच साल की अवधि में अपने निवेशकों को 75 गुना रिटर्न दिया है. यानी एक लाख रुपये का निवेश पांच साल में 75 लाख रुपये में बदल गया है. पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है.

एक लाख का बना 75 लाख

फिलहाल पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर 11,570.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इस साल अब तक इस स्टॉक ने करीब 75 फीसदी का रिटर्न दिया है और एक साल में करीब 100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

दिसंबर 2019 में पीटीसी इंडस्ट्रीज का शेयर 150 रुपये के स्तर पर कारोबार रहे थे, तब से यह स्टॉक 75 गुना बढ़ गया है. यानी पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को पांच साल में 75 लाख रुपये बना दिए हैं. ICICI सिक्योरिटीज ने PTC इंडस्ट्रीज पर अपनी BUY रेटिंग्स को बरकरार रखा है और DCF-आधारित बिना किसी बदलाव के टार्गेट प्राइस 20,070 रखा है.

प्रिसिजन सॉल्यूशंस का अधिग्रहण

पीटीसी इंडस्ट्रीज ने रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस का अधिग्रहण पूरा करने की घोषणा की है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, पीटीसी इंडस्ट्रीज ने ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस लिमिटेड की 100 फीसदी शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण के लिए इस साल अक्टूबर में आरकैपिटल लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता (SPA) एग्जीक्यूट किया था.

क्या करती है कंपनी?

पीटीसी इंडस्ट्रीज हाई प्रिसिशन मेटल कास्टिंग की मैन्युफैक्चरिंग और कारोबार में लगी हुई है. कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल एंड गैस, एलपीजी, सिप और मरीन, वाल्व और फ्लो कंट्रोल, पावर प्लांट और टर्बाइन समेत कई उद्योगों के लिए अलग-अलग महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स बनाती है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में पीटीसी इंडस्ट्रीज ने अपने नेट प्रॉफिट में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो 17.31 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 8.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 72.37 करोड़ रुपये रही.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. खबर में सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.