ये एंटरनमेंट स्टॉक 2 साल में पैसा करा सकता है डबल, जानें क्यों ब्रोकरेज फर्म का बना पसंद
अगर आप एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में निवेश की योजना बना रहे हैं तो PVR INOX आपके लिए विकल्प साबित हो सकता है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस दिया है. आर्टिकल में पढ़ें की फर्म ने इस कंपनी पर ये विश्वास को दिखाया है.
अगर आप ऐसे किसी निवेश का प्लान कर रहे हैं जो शॉर्ट-टर्म इंवेस्टमेंट पर शानदार रिर्टन दे तो ये शेयर आपके लिए ऑप्शन बन सकता है.देश की प्रमुख ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने PVR Inox Ltd के शेयरों को लेकर बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार पीवीआर इनॉक्स का शेयर निवेशकों को अगले 2 साल में अच्छा रिटर्न दे सकता है. उसके अनुसार कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं और ऑर्डरबुक भी अच्छी दिख रही है. कंपनी के शेयर 24 दिसंबर को 1,373 रुपये पर बंद हुए . ब्रोकरेज फर्म ने अगले 24 महीनों के लिए स्टॉक का टारगेट प्राइस 2,657 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यानी 93.51 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद जताई है.
क्यों है बुलिश
वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार PVR और Inox के विलय के बाद PVR Inox भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर बन गई है. इस विलय ने, न केवल इसके स्क्रीन नेटवर्क का विस्तार किया है बल्कि लागत कम करने, परिचालन में दक्षता लाने और बाजार में भी बढ़त हासिल करने में भी मदद की है. वेंचुरा के मुताबिक, इस विलय ने कंपनी की वर्क कैपेसिटी, बाजार में प्रभाव और वित्तीय मजबूती को काफी हद तक बढ़ाया है.
- कंपनी ने अपने व्यापार मॉडल को COCO (Company Owned, Company Operated) से FOCO (Franchise Owned, Company Operated) में बदला है. इससे कैपिटल खर्च में कमी आई है और प्रॉफिट में सुधार हुआ है.
- PVR Inox अब न केवल फिल्म टिकटों से, बल्कि फूड एंड बेवरेज, विज्ञापन इनकम और ऑनलाइन बुकिंग शुल्क से भी पैसे इकट्ठा कर रही है. FY24 में, फूड एंड बेवरेज की बिक्री से 1,958 करोड़ रुपये और विज्ञापन से 452 करोड़ रुपये हासिल किया है. कंपनी के इस कमाई का सिलसिला FY27 तक जारी रहने की उम्मीद है.
- वेंचुरा का अनुमान है कि FY27 तक कंपनी की कुल आय 7,763 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जिसमें EBITDA 2,333 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1,36 करोड़ रुपये होगा. यह आकड़ा कंपनी की मजबूत मैनेजमेंट पॉलिसी और परिचालन में सुधार का प्रमाण है.
यह भी पढ़ें: कंपनी ने लिया एक फैसला और उछल गया Waaree Energies का स्टॉक, जानें कितनी आई तेजी
क्या है भविष्य की रणनीति?
वेंचुरा के अनुसार, PVR Inox ने अपने बिजनेस को नया स्टार्ट देने और मार्केट कंप्टिशन को मात देने के लिए कई रणनीतियां अपनाई हैं. इनमें प्रीमियम सिनेमा अनुभव (IMAX, 4DX, लक्जरी सीटिंग), स्क्रीन विस्तार, और OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी शामिल है. इसके अलावा, कंपनी ने टिकट की औसत कीमतों में मामूली बढ़त और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट योजनाओं को लागू किया है.
कंपनी का उद्देश्य अगले 2-3 वर्षों में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होना है, जो फ्री कैश फ्लो के बेहतर उपयोग से संभव हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, यह रणनीति न केवल वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगी बल्कि कंपनी को अपनी ऑपरेशन कैपेसिटी और निवेश के अवसरों को बेहतर तरीके से मैनेज करने में भी सक्षम बनाएगी. वेंचुरा ने यह भी बताया कि यह स्टॉक अपनी वर्तमान कीमत पर एक मजबूत “मार्जिन सेफ्टी” मुहैया करता है. अगर कंपनी अपने संचालन और प्रोजेक्टेड टारगेट्स को हासिल कर लेती है तो निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.