अनिश्चितता के दौर में दोबारा लौटेगा क्वॉलिटी पर फोकस?
पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस दौरान बाजार में अस्थिरता देखने को मिली, जिससे कई निवेशक सतर्क हो गए थे. हालांकि, अब बेहतरीन शेयर दोबारा निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. हाल ही में कई फंड हाउस ने क्वॉलिटी-ड्रिवन फैक्टर फंड्स के लिए कागजात दाखिल किए हैं. टाटा बीएसई क्वॉलिटी इंडेक्स फंड एनएफओ 28 मार्च तक खुला है, जबकि कोटक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एक्सिस और एसबीआई एएमसी के ऑफर सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
क्वॉलिटी फैक्टर फंड्स उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिनकी बैलेंस शीट मजबूत होती है, कर्ज कम होता है और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावना अधिक होती है. इन फंडों में निवेश को सुरक्षित माना जाता है. यदि आप बाजार की अस्थिरता के बीच सुरक्षित और टिकाऊ निवेश की तलाश में हैं, तो क्वॉलिटी फैक्टर फंड्स पर ध्यान देना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. इन फंडों में निवेश करने के लिए निवेशक विभिन्न रणनीतियों को अपनाते हैं.