Quess Corp: डिमर्जर के बाद 1 शेयर के बदले मिलेंगे 2 कंपनियों के शेयर, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Quess Corp ने डिमर्जर की योजना बनाई है. इस योजना के तहत, क्वेस कॉर्प के मौजूदा शेयरधारकों को दो नई कंपनियों के शेयर मिलेंगे. अगले हफ्ते इसकी रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यहां जानें लिस्टिंग, रिकॉर्ड डेट और शेयर प्राइस अपडेट...

Quess Corp Demerger: दुनिया भर में बिजनेस सर्विस देने वाली Quess Corp अब डिमर्जर के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसका मतलब है कि कंपनी को दो हिस्सों में बांटा जाएगा जिसके बाद दो नई कंपनियां बनाई जाएंगी. इन कंपनियों के शेयर्स BSE और NSE स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे. दो नई कंपनियों नाम Digitide Solutions Limited और Bluspring Enterprises Limited होगा. कंपनी ने एक्सचेंज में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार Quess Corp के जो मौजूदा शेयरहोल्डर हैं, उन्हें इन दोनों नई कंपनियों के भी शेयर मिलेंगे. लेकिन क्या है इसकी रिकॉर्ड डेट, लिस्टिंग और शेयर प्राइस की जानकारी?
कैसे मिलेंगे नई कंपनी के शेयर
इस डिमर्जर के अनुसार अगर आपके पास Quess Corp का 1 शेयर है जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है, तो आपको:
- 1 शेयर Digitide Solutions का (10 रुपये फेस वैल्यू) मिलेगा
- और 1 शेयर Bluspring Enterprises का (10 रुपये फेस वैल्यू) मिलेगा
इसका मतलब आपके 1 Quess Corp शेयर के बदले आपको दोनों नई कंपनियों के 1-1 शेयर मिलेंगे.
रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बताया है कि डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 होगी. इसका मतलब है कि अगर आपके पास इस तारीख को Quess Corp के शेयर होंगे, तो आप नई कंपनियों के शेयर पाने के हकदार होंगे.
लिस्टिंग की जानकारी
नई कंपनियों के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे, लेकिन इसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. कंपनी बाद में इसकी जानकारी देगी.
यह भी पढ़ें: भाव 200 रुपये से कम, कंपनी को रेलवे से मिला 568 करोड़ का ऑर्डर; मंगलवार को फोकस में रहेंगे शेयर
शेयर प्राइस अपडेट
शुक्रवार, 11 अप्रैल को Quess Corp का शेयर NSE पर 3 फीसदी बढ़कर 604.05 रुपये पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 50 रुपये से भी कम, वित्तीय स्थिति भी हुई है मजबूत; ये स्टॉक्स करा सकते हैं फायदा!

इन शेयरों से प्रमोटर्स ने अचानक खींच लिए हाथ, 29 फीसदी तक घटाई हिस्सेदारी; क्या आपका भी स्टॉक शामिल

छुट्टी वाला हफ्ता लेकिन फायदा तगड़ा! CRISIL, Hexaware समेत 13 शेयर देंगे डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट का फायदा
