रिलायंस पावर या जेपी पावर कौन बनेगा लंबी रेस का घोड़ा, जानें एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
पावर सेक्टर लगातार डिमांड में है. जिसके बाद निवेशक ऐसे पावर पेनी पॉवर स्टॉक खोज रहे जो उनके लिए मुनाफे दे सके. इस कड़ी में 2 शेयर जो निकलकर सबसे ऊपर आते हैं वो शेयर हैं R Power और JP Power. आइए आपको इन शेयरों पर एक्सपर्ट की राय बताते हैं.
बीते कुछ दिनों से पावर स्टॉक्स ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. सभी पावर सेक्टर के शानदार स्टॉक्स की तलाश में है. सुजलॉन ने जिस तरह का रिटर्न दिया है. उसके बाद से निवेशक ऐसे पावर पेनी पावर स्टॉक खोज रहे जो उनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सके. इस कड़ी में 2 शेयर जो निकलकर सबसे ऊपर आते हैं वो शेयर हैं R Power और JP Power. आइए आपको इन दोनों शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं. साथ ही जानेंगे कि इन शेयरों को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं
R Power
बीते कारोबारी दिन रिलायंस पावर के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई थी. कल रिलायंस पावर के शेयरों में 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई थी. फिलहाल इसके शेयरों का भाव 43.59 रुपये है. इस शेयर में बीते एक महीने में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. लेकिन इसने इस हफ्ते अच्छी रिकवरी किया है. हालांकि इसने एक साल में 124 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. वहीं 5 साल में इसने 800 फीसदी से ज्यादा का बंपर मुनाफा दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज को देखें तो इस शेयर ने 18.35 रुपये का लो और 53.64 रुपये का हाई लगाया था.
R Power पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
R Power पर एक्सपर्ट शरद मिश्रा ने मनी9लाइव को बताया कि इस शेयर में 39-40 रुपये के बीच का एक अच्छी डिमांड जोन है. जबतक इसे न तोड़े तबतक इसमें अपनी पोजिशन बनाए रखें. लेकिन इसमें तुरंत खरीदारी से बचना चाहिए. जब यह 43 रुपये के ऊपर निकले और 2 दिन सस्टेन करे तब इसमें फ्रेश पोजिशन बनाना चाहिए.
JP Power
जेपी पावर के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 18.27 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. वहीं शेयर ने एक साल में 44 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर ने 5 साल में 1,500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. 11 मार्च 2020 में इस शेयर को 40 पैसे के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद से शेयर रैली करता नजर आ रहा है.
JP Power पर क्या एक्सपर्ट का नजरिया?
JP Power को लेकर शरद मिश्रा ने मनी9लाइव को बताया कि पावर सेक्टर में अच्छी डिमांड है. इसमें 16.80 रुपये से लेकर 17 रुपये के बीच का बेस बना हुआ है. जबतक यह सप्लाई जोन नही टूटता है तबतक बेस बनाए रखें. लेकिन इस शेयर में अच्छी तेजी तब देखने को मिलेगी जब यह 19 रुपये के भाव के ऊपर निकलेगा. जिसके बाद यह 24 रुपये के स्तर तक जाता दिख सकता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.