मार्केट दिग्गज Radhakishan Damani ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव, जानें कौन करा रहा कमाई
क्या आपको दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स के बारे में पता है? आइए आपको दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल उन 5 स्टॉक्स के बारे में बताते हैं जिनमें उनका मोटा निवेश है.
बाजार में गिरावट का दबाव है. लेकिन कल बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. इस समय लगभग सभी निवेशकों का पोर्टफोलियो लाल निशान में नजर आ रहा है . लेकिन क्या आपको दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स के बारे में पता है? आइए आपको दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल उन 5 स्टॉक्स के बारे में बताते हैं जिनमें उनका मोटा निवेश है. आइए इन शेयरों के बारे में तसल्ली से जानते हैं.
Bhagiradha Chemicals and Industries
Bhagiradha Chemicals and Industries के शेयरों का भाव फिलहाल NSE पर 325.20 रुपये हैं. शेयर ने बीते 1 साल में 101 फीसदी का मुनाफा दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज देखे तो इसने 137.70 रुपये का लो और 447.70 रुपये का हाई बनाया था. शेयर लगभग कर्ज मुक्त है.
Advani Hotels and Resorts
Advani Hotels and Resorts के शेयरों का भाव कल NSE पर, 19 नवंबर 2024 को बाजार बंद होने तक NSE पर 65 रुपये है. शेयर ने बीते 1 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा की टूटता दिखाई दिया है. लेकिन इस शेयर ने 5 साल में 132 फीसदी का मुनाफा दिया है वहीं एक साल में 65 फीसदी का मुनाफा दिया है.
इसे भी पढ़ें- 1 लाख को बनाया 36 लाख, अब मिलेगा बोनस, जान लें अहम डिटेल
Trent
Trent के शेयरों ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त मुनाफा दिया है. शेयरों का भाव कल बाजार बंद होने तक 6,423.85 रुपये थी. इस शेयर ने बीते एक साल में 147 फीसदी और 5 साल में 1,100 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 2,585.30 रुपये का लो और 8,345 रुपये का हाई लगाया था.
Sundaram Finance
इसके शेयरों का फिलहाल भाव NSE पर 4,086.90 रुपये है. Sundaram Finance ने बीते 5 साल में 146 फीसदी का मुनाफा दिया है. शेयर ने एक साल में 24 फीसदी का मुनाफा दिया है. कंपनी पर कर्ज काफी है. एक साल के रेंज में इसने 3,105.55 की लो और 5,535.85 रुपये का हाई लगाया था.
Mangalam Organics
Mangalam Organics के शेयरों का भाव कल बाजार बंद होने तक NSE पर 493.10 रुपये था. शेयर ने बीते 1 साल 32 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. हालांकि बीते कुछ साल में इसमें भारी गिरावट देखी गई है. 5 साल में यह शेयर 42 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है.
सोर्स- ईटी नाऊ
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.