RailTel शेयरधारकों की लॉटरी लगी! 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित, अप्रैल में मिलेगा पैसा

RailTel Corporation of India Ltd. ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने 2 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट और 9 अप्रैल को पेमेंट डेट तय की है. जानिए RailTel के डिविडेंड इतिहास और इसके शेयर प्राइस पर क्या होगा असर.

RailTel ने शेयरधारकों को दिया तोहफा Image Credit: TV9 Bharatvarsh

RailTel Interim Dividend Record Date: रेलवे क्षेत्र की प्रमुख कंपनी RailTel Corporation of India Ltd. ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 10 फीसदी यानी 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है. यह डिविडेंड RailTel के भुगतान किए गए शेयर पूंजी का 10 फीसदी है. RailTel ने इससे पहले नवंबर 2024 और अगस्त 2024 में भी अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया था, जिससे यह कंपनी निवेशकों के लिए लगातार आकर्षक बनी हुई है.

RailTel डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

RailTel Corporation ने डिविडेंड प्राप्त करने के लिए रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2025 तय की है. इसका मतलब है कि जो निवेशक 2 अप्रैल 2025 तक RailTel के शेयरधारक बने रहेंगे, वही इस डिविडेंड के पात्र होंगे. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि डिविडेंड राशि 9 अप्रैल 2025 तक पात्र निवेशकों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी. जो निवेशक अपने डीमैट अकाउंट में RailTel के शेयर रखते हैं, उन्हें यह राशि उनके रजिस्टर्ड बैंक खाते में खुद ही ट्रांसफर हो जाएगी.

RailTel का डिविडेंड इतिहास

RailTel ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार डिविडेंड का भुगतान किया है, जिससे यह डिविडेंड देने वाली प्रमुख PSU कंपनियों में शामिल हो गई है.

यह भी पढ़ें: सोने ने छुआ नया शिखर! फेड पॉलिसी और ट्रंप की नीतियों ने बढ़ाया दाम, कीमतें 88700 रुपये के पार

RailTel का शेयर गुरुवार (13 मार्च) को 2.33% गिरकर ₹282.70 पर बंद हुआ. हालांकि, कंपनी द्वारा डिविडेंड की घोषणा के बाद अगले कारोबारी सत्र में इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. RailTel एक नवरत्न पीएसयू कंपनी है, जो रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आती है. डिविडेंड की लगातार घोषणा से यह निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनी हुई है.