RailTel से Axtel तक इन 4 कंपनियों ने की डिविडेंड की बौछार, रिकॉर्ड डेट भी तय, जानें किसे मिलेगा फायदा

गिरते बाजार के दौर में कुछ कंपनियों ने डिविडेंड के ऐलान से शेयरहोल्‍डर्स को राहत देने की कोशिश की है. इसके तहत शेयरधारकों को अतिरिक्‍त लाभ मिलेगा. इसके लिए कंपनियों ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है.

ये कंपनियां शेयरधारकों को बांटेंगी डिविडेंड Image Credit: money9

Stocks Dividend: कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है. इनमें Axtel Industries से लेकर कई अन्‍य कंपनियां भी शामिल हैं. गिरते बाजार के दौर में कंपनियों के डिविडेंड के ऐलान से निवेशकों को राहत मिल सकती है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. तो कौन-सी कंपनियां शेयरधारकों को देने जा रही अतिरिक्‍त लाभ आइए जानते हैं.

Galaxy Surfactants Ltd

Galaxy Surfactants Ltd ने अपने शेयरधारकों को लुभाने का फैसला किया है. कंपनी हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 होगी. इसके शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 12 महीनों में शेयर की कीमत में 11% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

Axtel Industries Ltd

Axtel Industries Ltd ने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. इस बार हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 तय की है है. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 17% की गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशक थोड़े निराश हैं, लेकिन डिविडेंड के इस ऐलान से इसमें सुधार की उम्‍मीद है.

RailTel Corporation of India Ltd

रेलवे सेक्टर की दिग्गज कंपनी RailTel Corporation अपने निवेशकों के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड लेकर आई है. कंपनी ने हर शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2025 तय की गई है. पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 8% की कमी आई है.

Mishra Dhatu Nigam Ltd

Mishra Dhatu Nigam Ltd भी डिविडेंड बांटने की तैयारी कर रहा है, हालांकि अभी तक डेट का ऐलान नहीं किया है. कंपनी कितना डिविडेंड बांटेगी और रिकॉर्ड डेट क्‍या होगी इसे लेकर कंपनी की बोर्ड मीटिंग 20 मार्च 2025 को होगी. सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 25 मार्च रिकॉर्ड डेट तय हो सकती है. पिछले एक साल में इसके शेयरों में 23% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: IRFC, एंजल वन, NMDC जैसे 14 स्टॉक्स पर रखें नजर: डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस जारी करने की तैयारी

किसे मिलेगा फायदा?

जब कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा अपने निवेशकों के साथ बांटती है तो ये डिविडेंड कहलाता है. ऐसे में जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें इसका फायदा मिलेगा. फाइनल डिविडेंड पूरे वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है, जबकि स्पेशल डिविडेंड कंपनी को हुए अतिरिक्त मुनाफे के बदले बांटा जाता है.