Railway PSU Stock: 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक और 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ!

भारतीय अर्थव्यवस्था में सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस सेक्टर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसका मुख्य कारण सरकार की नीतियों और बुनियादी ढांचे में निवेश है. वित्तीय वर्ष 2025 तक, इस सेक्टर का बाजार 1.4 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है. ऐसे में इस सेक्टर की एक सरकारी कंपनी निवेशकों की नजरों में हैं. यहां जानें...

रेलवे स्टॉक Image Credit: Freepik

अर्थव्यवस्था को गति देने वाले सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में साल 2023 तक लगभग 7.1 करोड़ लोग काम कर रहे थे. सरकार की नीतियों और बुनियादी ढांचे में किए जा रहे निवेश के कारण इस सेक्टर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वित्तीय वर्ष 2025 तक इसका बाजार 1.4 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है. इस वृद्धि का मुख्य कारण 6 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) और तेजी से होते शहरीकरण को माना जा रहा है. जाहिर सी बात है सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में इस वृद्धि का फायदा इस सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा. निवेशक अक्सर ऐसी कंपनियों के शेयर पर नजर रखते हैं. चलिए जानते हैं…

RITES लिमिटेड

इस सेक्टर की RITES लिमिटेड, जिसका मार्केट कैप 10,580.49 करोड़ रुपये है, इसके शेयर बीते हफ्ते 219.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. पिछले 212.80 रुपये प्रति शेयर की तुलना में यह लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है.

RITES लिमिटेड रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक ‘नवरत्न’ पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) है, जो कि मार्च 2026 तक 20 प्रतिशत की रेवेन्यू वृद्धि और 10 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी का अनुमान लगा रही है. इस ग्रोथ का कारण मजबूत प्रोजेक्ट का पूरा होना और लगातार बढ़ते ऑर्डर बताए जा रहे हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 1,900 करोड़ रुपये के 110 से अधिक ऑर्डर प्राप्त किए हैं और 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक लक्ष्य रखा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने EBITDA मार्जिन लगभग 20 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन लगभग 15-16 प्रतिशत रहने की उम्मीद कर रही है.

कंपनी को हाल ही में मिले ऑर्डर

RITES लिमिटेड को दक्षिण मध्य रेलवे से एक नया प्रोजेक्ट मिला है. इसमें हैदराबाद-बेंगलुरु और हैदराबाद-चेन्नई के बीच हाई-स्पीड एलीवेटेड रेल कॉरिडोर के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण करना शामिल है. यह कॉन्ट्रैक्ट 27.96 करोड़ रुपये का है और इसे 8 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है.

एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक

RITES का एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक इस समय 1,300 करोड़ रुपये का है, जिसमें बांग्लादेश, मोजाम्बिक और दक्षिण अफ्रीका से मिले ऑर्डर्स शामिल हैं. इसका रेवेन्यू अगले वित्तीय वर्ष से आना शुरू होगा. कंपनी का लक्ष्य अपने कुल रेवेन्यू का 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट से प्राप्त करना है, हालांकि प्रतिस्पर्धी बोलियों के कारण मार्जिन 10 प्रतिशत तक गिर सकता है, जो परंपरागत रूप से 20 प्रतिशत रहता था.

कंपनी के बारे में जानें

RITES लिमिटेड एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (PSU) है, जो भारत में ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेक्टर में बड़ी भूमिका निभा रही है. यह कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है. खास बात यह है कि यह भारतीय रेलवे की एकमात्र एक्सपोर्ट ब्रांच है, जो रोलिंग स्टॉक को विदेशों में निर्यात करती है, हालांकि थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया इसके दायरे में नहीं आते.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.