बजट के बाद रेलवे स्टॉक में भारी बिकवाली, 6 फीसदी तक टूट गया RVNL का शेयर; जानें क्या है वजह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया था. बजट में रेलवे सेक्टर के लिए कोई खास घोषणा न होने के कारण इसके शेयरों में गिरावट जारी है. सोमवार को रेलवे स्टॉक्स में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. कई बड़ी कंपनियों में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है.
![बजट के बाद रेलवे स्टॉक में भारी बिकवाली, 6 फीसदी तक टूट गया RVNL का शेयर; जानें क्या है वजह बजट के बाद रेलवे स्टॉक में भारी बिकवाली, 6 फीसदी तक टूट गया RVNL का शेयर; जानें क्या है वजह](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Why-Railway-stocks-Crashed-After-Budget-2025.jpg?w=1280)
Railway Stocks: शनिवार को केंद्रीय बजट की घोषणा के बाद रेलवे स्टॉक्स में गिरावट जारी है, क्योंकि बजट में रेलवे से संबंधित कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRFC), IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड और रेलटेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित कई रेलवे कंपनियों के शेयरों में सोमवार, 3 फरवरी को 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई बजट डॉक्यूमेंट के अनुसार, रेलवे सेक्टर के लिए आवंटन वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में 2.55 लाख करोड़ रुपये पर स्थिर रखा गया है यह पिछले वित्त वर्ष में भी 2.55 लाख करोड़ रुपये ही था
6 फीसदी तक टूटा शेयर
शनिवार को पेश किए गए बजट के बाद रेलवे के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है रेलटेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 3 फरवरी को 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 6.19 फीसदी टूट गए इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयरों में 4.88 फीसदी और IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में 4.92 फीसदी की गिरावट देखी गई.
कंपनी | गिरावट (%) |
रेलटेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RailTel) | 6.00 |
रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) | 6.19 |
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) | 4.88 |
IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड | 4.92 |
यह भी पढ़ें: बजट 2025 के बाद गोली की रफ्तार से भाग रहें ये Agri स्टॉक्स, 5% से ज्यादा उछले शेयर
रेलवे के लिए नहीं हुआ कोई खास ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया. हालांकि, इस बार के बजट में रेलवे के लिए कोई विशेष आवंटन नहीं किया गया है. बजट में रेलवे सेक्टर को पिछले वित्त वर्ष की तरह वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में भी 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि, सरकार ने इस बजट में पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्सपेंडिचर) में मामूली बढ़ोतरी की है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
![‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा ‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/motilal-oswal-300x169.jpg)
‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा
![ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Brokerage-Firm-on-ACME-Solar-Holdings-300x169.png)
ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस
![Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Swiggy-q3-results-300x169.png)
Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी
![इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T163507.597-300x169.png)