RVNL, Ircon, IRFC समेत इन रेलवे स्टॉक पर रखें नजर, एक्सपोर्ट बोले बजट से पहले 10 फीसदी की आ सकती है तेजी
रेलवे स्टॉक्स में फिर से तेजी देखी जा रही है, यह तेजी बजट 2025 को लेकर है. इसकी वजह से रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है, लेकिन एक्सपर्ट ने रेलवे स्टॉक पर अपना रुख साफ किया है. रेलवे स्टॉक पर निवेशकों की क्या होनी चाहिए रणनीति, जानें क्या है एक्सपर्ट की सलाह?
Best Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स फिर चर्चा का विषय है क्योंकि ऐसी कई अटकलें हैं जो बताती है कि आने वाले केंद्रीय बजट में भारतीय रेलवे के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 15-20% तक बढ़ाया जा सकता है. इसके बाद रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसमें RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) और Ircon ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है. यही नहीं साल 2024 के मुकाबले रेलवे स्टॉक्स में गिरावट भी है. ऐसे में कौन से रेलवे स्टॉक्स पर दांव लगाया जा सकता है और क्या है इन स्टॉक्स की मौजूदा स्थिति?
शेयर बाजार में रेलवे स्टॉक्स की तेजी
- रेलवे बजट को लेकर पॉजिटिव अटकलों के बीच RVNL के शेयर में 10% की बढ़त हुई है, और यह 410 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. बता दें कि इसने 15 जुलाई 2025 को 647 के स्तर को छुआ था.
- Ircon के शेयर 14.21% ऊपर है और 217.01 के स्तर पर है. इसका 52 हफ्ते का हाई 352 रहा है.
- RITES के शेयर लगभग 4% बढ़े, फिलहाल ये 270.55 पर है.
- IRFC के शेयर में 4% की तेजी यह 143.10 पर है. बता दें 15 जुलाई 2024 को इसने 229.05 के स्तर को छुआ था.
- RailTel के शेयरों में 8% की तेजी, यह 408.50 के स्तर पर पहुंचा, 12 जुलाई 2024 को यह 617.8 के स्तर पर पहुंचा था.
- BEML के शेयरों में लगभग 3% की तेजी आई, यह 3,591 पर है.
- प्राइवेट कंपनी Jupiter Wagons के शेयर में 15% का उछाल देखा गया, यह 501.85 पर है.
- Titagarh, Texmaco, Oriental Rail, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और Ramkrishna Forgings के शेयरों में 2-3% की बढ़त दर्ज हुई.
- IRCTC का शेयर 0.53% उछला, यह 763.60 के स्तर पर है.
(नोट: आंकड़े दोपहर 3 बजे (16 जनवरी) तक के हैं)
क्या करें निवेशक?
बजट 2025 से पहले एक बार फिर रेलवे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है, इसमें 10 फीसदी तक तेजी आ सकती है हालांकि एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि इसमें आगे बड़ी गिरावट आ सकती है.
Lakshmishree Investments के हेड ऑफ रिसर्च, अंशुल जैन ने मनी9लाइव से बातचीत में बताया कि, “पिछले बजट से ही लग रहा था कि रेलवे स्टॉक्स में 50 फीसदी से ज्यादा का करेक्शम आएगा और उसके बाद 45 फीसदी तक करेक्शन आया है. बजट से पहले इनमें 10 फीसदी तक की रैली देखने को मिल सकती है. हालांकि मेरी नजर में रेलवे स्टॉक्स को बेचना ही ठीक रहेगा.”
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग का ऐलान, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
बढ़ेगा रेलवे का बजट?
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट में रेलवे के लिए पूंजीगत खर्च का आवंटन 2.65 लाख करोड़ रुपये (FY25) से बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर सकती हैं,
रेलवे के अनुमान के मुताबिक, FY25 के 2.65 लाख करोड़ रुपये में से लगभग 80% खर्च हो चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त बजट का उपयोग मुख्य रूप से नए ट्रैक बिछाने और पुराने ट्रैकों को अपग्रेड करने में, रोलिंग स्टॉक (लोकोमोटिव, वैगन और कोच) खरीदने में खर्च किया जाएगा.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.