इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार कमाया था प्रॉफिट, जानें क्या थी कीमत

भारत के वॉरेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार से खूब पैसा कमाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला ने सबसे पहले किस शेयर से अपना पहला मुनाफा कमाया था.

राकेश झुनझुनवाला को पहला प्रॉफिट देने वाला स्टॉक. Image Credit: Getty image

अगर कोई भारतीय शेयर मार्केट की सफलता की कहानी आपसे पूछे, तो आप सिर्फ एक शख्स का नाम लेकर सबकुछ बयां कर सकते हैं. ये नाम है दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का. राकेश झुनझुनवाला ने उस वक्त शेयर बाजार में कदम रखा था, जब सेंसेक्स 148.25 अंक के आसपास करोबार करता था. राकेश झुनझुनवाला ने 148 अंक से लेकर 63 हजार तक के सेंसेक्स के सफर को देखा था. भारत के वॉरेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार से खूब पैसा कमाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला ने सबसे पहले किस शेयर से अपना पहला मुनाफा कमाया था. यूं कहें तो किस शेयर को बेचकर प्रॉफिट बुक किया था.

स्टॉक मार्केट में डेब्यू

राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त 2022 को हुआ था. निधन के बाद से उनका पोर्टफोलियो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभालती हैं. राकेश झुनझुनवाला ने 1980 के दशक की शुरुआत में कुछ शेयरों में छोटे निवेश के साथ शेयर बाजार में कदम रखा था. एक छोटे-से निवेशक के रूप में शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला की रुचि बहुत जल्दी स्टॉक के कारोबार में बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने रणनीति के अनुसार निवेश करना शुरू किया.

टाटा के शेयर ने दिया पहला प्रॉफिट

राकेश झुनझुनवाला ने अपना पहला मुनाफा टाटा टी के स्टॉक से कमाया. उन्होंने कंपनी के 5,000 शेयर 43 रुपये में खरीदे और उन्हें 143 रुपये प्रति शेयर पर बेचा था. अगले तीन साल में राकेश झुनझुनवाला ने टाटा टी के शेयरों से लगभग 25 लाख रुपये कमाए जो शेयर बाजार से उनका पहला बड़ा प्रॉफिट था.

साल 1986 से 1989 के बीच उन्होंने टाटा पावर लिमिटेड समेत ब्लू-चिप कंपनियों में बड़े निवेश किए. उनके शुरुआती निवेशों में से एक सेसा गोवा भी शामिल था, जिसे अब वेदांता लिमिटेड के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इस कंपनी के लगभग 400,000 शेयर खरीदे थे. तब कंपनी गहरे संकट में थी.

भारतीय स्टॉक मार्केट के ‘बिग बुल’

राकेश झुनझुनवाला ने भारतीय इथेनॉल प्लांट सेक्टर के स्टॉक प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड में भी निवेश किया था. उन्होंने इसे लंबे समय तक अपने पास रखा (उन्होंने इसे तब खरीदा जब इंडेक्स 5,500 पर था और जब इंडेक्स 12,000 पॉइंट पर था तब बेच दिया) जिससे स्टॉक में करीब 250 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का ‘बिग बुल’ के नाम से भी जाना जाता था.