Raamdeo Agrawal ने बता दिया फार्मूला, 5 साल में डबल होंगे पैसे!

शेयर बाजार में पैसे बनाने के लिए सही रणनीति के साथ निवेश करना बेहद जरूरी है. लेकिन इसके लिए कौन सी रणनीति अपनाई जाए इस पर देश के जाने-माने निवेशक Raamdeo Agrawal ने कुछ अहम बातें बताई हैं.

अग्रवाल ने कहा कि बाजार में चाहे कितनी भी उथल-पुथल क्यों न हो, हर पांच साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.समय के साथ, पैसिव निवेश एक्टिव प्रबंधकों से बेहतर प्रदर्शन करेगा और जो लोग इसके साथ बने रहेंगे, वे बिना किसी परेशानी के सबसे बड़े विनर बनकर उभरेंगे.

अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि सभी फंड्स में फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए कंपाउंडिंग महत्वपूर्ण है. उन्होंने इसे एक उदाहरण के साथ स्पष्ट किया. कहा अगर आप 72 के नियम का उपयोग करके 10 वर्षों में 15% वार्षिक रिटर्न के साथ 1.5 लाख का निवेश करते हैं, तो हम जानते हैं कि पैसा हर पांच साल में दोगुना हो जाता है. 10 साल में, यह दो बार दोगुना हो जाएगा. 1.5 लाख रुपये 3 लाख रुपये हो जाते हैं, फिर 6 लाख रुपये हो जाते हैं.