8 से 82 रुपये तक की ताबड़तोड़ रैली, इस पेनी स्टॉक 1 लाख को बनाया 10 लाख, मार्केट कैप मात्र 75 करोड़

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसका मार्केट कैप महज 75 करोड़ रुपये है. बीते 3 साल में इसने 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने उस समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 10 लाख रुपये के पार निकल गई होती.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: freepik, canva

Penny Stocks: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने बीते 3 साल में निवेशकों के जमकर मुनाफा दिया है. यूं कहें तो लखपति बना दिया. इस स्टॉक का नाम अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स (Alfa Transformers) है, जिसने निवेशकों को 3 साल में 920 फीसदी तक का रिटर्न दिया. बीते कारोबार में भी 10 फीसदी की तेजी रही थी. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

8 रुपये से 82 रुपये पहुंचा शेयर

आज से लगभग 3 साल पहले, 11 अप्रैल 2022 को अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स का शेयर सिर्फ 8.01 रुपये पर मिल रहा था. वहीं, 11 अप्रैल 2025 को यह स्टॉक 81.73 रुपये तक पहुंच गया. यानी अगर किसी ने उस समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 10 लाख रुपये के पार पहुंच गई होती.

इसे भी पढ़ें- ये कंपनी दे रही 1 के बदले 10 शेयर, 5 साल में दिया 1,500 फीसदी का रिटर्न, भाव 100 से कम

स्टॉक का सफर और उतार-चढ़ाव

3 साल में: शेयर ने 920 फीसदी की बेतहाशा ग्रोथ दिखाई है.

1 साल में: शेयर में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

1 महीने में: शेयर ने फिर से रफ्तार पकड़ते हुए 20 फीसदी का मुनाफा दिया है.

52-वीक हाई: 162.95 रुपये

52-वीक लो: 59.93 रुपये

सोर्स-TradingView

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी का मार्केट कैप खबर लिखने वक्त तक 75 करोड़ रुपये है. इसका फेस वेल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी पर कर्ज न के बराबर है. स्टॉक का PE Ratio 60.10 है. हालांकि इसका इंडस्ट्री पीई 67.95 है. शेयर का बुक वैल्यू 11.19 रुपये है. मतलब कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 7.30 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 4.71 फीसदी है.

क्या करती है कंपनी?

अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स एक भारतीय कंपनी है जो पावर ट्रांसफॉर्मर और उससे जुड़े डिवाइस बनाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.