74 रुपये से 5,600 तक की सरपट रैली, टाटा समूह के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति!
Trent Ltd एक ऐसी कंपनी है जिसने समय के साथ शानदार रिटर्न दिए हैं. हालांकि बीते दिनों में इसमें भारी गिरावट देखी गई है. शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. आइए इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानते हैं.

Tata group stocks: टाटा समूह के स्टॉक को भारतीय शेयर बाजार में लोग काफी पसंद करते हैं. आज, आपको इसी समूह के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया. अगर आप शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेश के फायदों पर विश्वास रखते हैं, तो Tata Group की कंपनी Trent Ltd की यह कहानी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. एक समय 2010 में सिर्फ 74 रुपये में मिलने वाला यह स्टॉक अब 5,600 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. यानी जिसने 15 साल पहले 1 लाख रुपये इंवेस्ट किए होते, उसकी रकम आज 1,1900000 रुपये बन चुकी होती! शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
शेयर प्राइस हालिया परफॉर्मेंस
इस स्टॉक ने लंबे समय में शानदार मुनाफा दिया है, लेकिन शॉर्ट-टर्म में इसमें कुछ गिरावट भी देखी गई है.
- पिछले 5 साल में: 1,100 फीसदी की तेजी
- पिछले 1 साल में: 44 फीसदी की बढ़त
- पिछले 6 महीनों में: 26.58 फीसदी की गिरावट
- YTD में: 20.92 फीसदी की गिरावट
- एक साल के रेंज में शेयर ने 3,843 रुपये का लो और 8,345 रुपये का हाई बनाया है.
- शेयर अपने 52-वीक हाई से 33 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

हालांकि, हाल के दिनों में इसमें गिरावट देखी गई है. 8,345 रुपये का हाई बनाने के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि गोली की रफ्तार से भागा शेयर, विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल है स्टॉक!
वित्तीय प्रदर्शन
- Q3 FY25 में नेट प्रॉफिट: 496.5 करोड़ रुपये (पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी की बढ़त)
- Q3 FY24 में नेट प्रॉफिट: 370.6 करोड़ रुपये
- Q3 FY25 में कुल इनकम: 4,715.6 करोड़ रुपये. यह पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है.
- EBIT मार्जिन: 13.1 फीसदी जो पिछले साल Q3FY24 में 13.3 फीसदी
कंपनी के प्रमुख ब्रांड Westside और Zudio लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, जिससे कंपनी की ग्रोथ स्थिर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tata Communications, RIL, Lupin समेत इन शेयरों में दिख सकता है तगड़ा एक्शन, रखें नजर!

ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ से Tata Motors, Mahindra & Mahindra पर दिखेगा सीधा असर, IT स्टॉक्स भी मुश्किल में!

SEBI in Action: OPG सिक्योरिटीज पर 5 करोड़ का जुर्माना, HDFC बैंक को चेतावनी; जानें क्या है मामला?
