मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद ये शेयर फिर चर्चा में, भाव 50 रुपये से कम
इस शेयर ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन हाल के दिनों में इसमें गिरावट देखी गई है. प्रमोटर ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जिसके बाद ये शेयर चर्चा में आ गया है. इस शेयर ने बीते 5 साल में 700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Multibagger Stocks: 24 मार्च के कारोबारी दिन Rathi Steel and Power Limited (RSPL) के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी. इसका मुख्य कारण कंपनी के प्रमोटर PCR होल्डिंग्स द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है. ये शेयर पिछले 5 साल में 700 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी के साथ घरेलू निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी बनाई हुई है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
प्रमोटर ने खरीदे 45,000 शेयर
कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, PCR होल्डिंग्स ने ओपन मार्केट से 45,000 शेयर खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 85.06 करोड़ रुपये है. इससे प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 0.21 फीसदी बढ़ गई है.
शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर (दिसंबर 2024 तक)
- प्रमोटर्स: 40.32 फीसदी
- विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs): 8.94 फीसदी
- घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs): 2.53 फीसदी
- रिटेल: 48.22 फीसदी
जबरदस्त रिटर्न देने वाला स्टॉक!
राठी स्टील और पावर के शेयरों ने बीते पांच वर्षों में 700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, जिससे यह मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है. हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 44.55 फीसदी गिर चुका है, जिससे निवेशकों में कुछ चिंता भी देखी गई है. शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर यह शेयर 3.59 फीसदी चढ़कर 30.55 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले पांच दिनों में यह 6 फीसदी ऊपर गया है.
तिमाही नतीजे (Q3FY25)
- सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 6.94 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 1.79 करोड़ रुपये से कई गुना अधिक है.
- कंपनी के कुल खर्च घटकर 119.61 करोड़ रुपये रह गए, जो पिछले साल 147.15 करोड़ रुपये थे. खर्चों में कटौती के कारण मुनाफे में सुधार हुआ है.
- कंपनी के पास उत्तर प्रदेश में 2 लाख टन क्षमता वाला स्टील प्लांट है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Sensex-Nifty 7वें दिन हरे निशान में बंद, मार्च में 30 लाख करोड़ बढ़ा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

1 डॉलर वाला Pi Coin 100..500 डॉलर तक जाएगा.. चर्चा में कितना दम, जानें क्या है हकीकत

Shiba Inu Burn: किसने ‘जलाकर राख’ किए 100 करोड़ कॉइन, क्यों कह रहे एनालिस्ट Rocket होगा भाव?
