एक अपडेट और 13 फीसदी उछला शेयर, पहले दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न!
हाल ही में इस स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले एक महीने में इसमें 21.28 फीसदी की बढ़त हुई है और पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में यह 24.84 फीसदी चढ़ा है. शेयरों ने निवेशकों को 1,000 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर में 36.49 फीसदी की गिरावट आई है.
Rathi Steel & Power Limited: राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 24 मार्च को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी ने अपनी प्रेफरेंशियल शेयरों को इक्विटी शेयरों में बदलने की घोषणा की. जिसके बाद शेयर बाजार में इसके स्टॉक 13.82 फीसदी उछलकर 34.93 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले 5 साल में शेयर 1,000 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. आइए इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
प्रेफरेंशियल शेयरों का कन्वर्जन
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 13,00,001 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. ये शेयर 15,05,265 1 फीसदी ऑप्शनली कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंशियल शेयरों के बदले जारी किए गए हैं जो 22 फरवरी 2024 को जारी किए गए थे.
कंपनी ने BSE को बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24 मार्च 2025 को हुई बैठक में 13,00,001 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है, जो कि 15,05,265 1 फीसदी ऑप्शनली कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंशियल शेयरों के बदले में दिए जा रहे हैं. इस डील में कन्वर्जन प्राइस 55 रुपे प्रति शेयर तय किया गया.
कंपनी की पूंजी में बढ़ोतरी
इस कन्वर्जन के बाद राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड की कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 86.36 करोड़ रुपये हो गई है. अब कंपनी के कुल 8,63,63,004 इक्विटी शेयर हो गए हैं, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.
Rathi Steel & Power Limited के शेयरों का हाल
24 मार्च के कारोबारी सत्र Rathi Steel & Power Limited के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोमवार को शेयर 13.82 फीसदी बढ़कर 34.93 रुपये पर बंद हुए थे.अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो राठी स्टील एंड पावर के शेयरों ने निवेशकों को 1,000 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर में 36.49 फीसदी की गिरावट आई है.
इसे भी पढ़ें- अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी, HCL Technologies, Wipro, Rvnl समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
हाल ही में इस स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले एक महीने में इसमें 21.28 फीसदी की बढ़त हुई है और पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में यह 24.84 फीसदी चढ़ा है.
52-हफ्ते का हाई और लो
राठी स्टील एंड पावर के शेयरों ने अपना 52-हफ्ते का हाई 97.81 रुपये 30 जुलाई 2024 को टच किया था, जबकि 52-हफ्ते का लोअर लेवल 24.50 रुपये, जो 3 मार्च 2025 को रहा. शेयर अपने 52-वीक हाई से 64 फीसदी फिसल चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.