587 करोड़ के घाटे से मुनाफे में आ गई ये पावर कंपनी, 13 रुपये के शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
RattanIndia Power: स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बिजली उत्पादन कंपनी ने 587 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. पिछले एक साल में स्टॉक की कीमत में करीब में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
RattanIndia Power: रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को करीब 8 फीसदी की तेजी आई. इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार आंकड़े रहे. रतनइंडिया पावर ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी को 4.33 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बिजली उत्पादन कंपनी ने 587 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. हालांकि, रेवेन्यू में साल-दर-साल आधार पर 9.1 फीसदी की कमी आई है. यह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 806 करोड़ रुपये की तुलना में 733 करोड़ रुपये रहा है.
शेयरों में बंपर तेजी
बीते दिन रतनइंडिया पावर के शेयर 7.97 फीसदी बढ़कर 13.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो 6 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है. दोपहर 3:01 बजे तक शेयर 3.27 फीसदी बढ़कर 12.96 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 172 करोड़ रुपये का Ebitda दर्ज किया था. पिछले वर्ष की समान अवधि में Ebitda मार्जिन 900 बेसिस प्वाइंट घटकर 21.3 फीसदी से 12.3 फीसदी हो गया है.
प्रोडक्शन में गिरावट
कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि दिसंबर 2020 में प्लांट द्वारा उत्पादन फिर से शुरू करने के बाद से पीएलएफ में लगातार सुधार हुआ है. हालांकि, यूनिट्स की निर्धारित वार्षिक और पूंजी ओवरहालिंग के कारण दूसरी और तीसरी तिमाही में उत्पादन में गिरावट देखी गई.
कैसी रही है शेयरों की चाल?
रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच दिनों में तेजी देखने को मिली है. इस दौरान इस स्टॉक की कीमत में 4.48 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक की कीमत में करीब में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बुधवार को शेयरों में बंपर खरीदारी देखने को मिली.
हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक में 5.59 फीसदी तक की गिरावट आई है और छह महीने में ये शेयर 16 फीसदी के करीब टूटा है. रतनइंडिया पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 21.10 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 7.90 रुपये है. इसका मार्केट कैप 6,863 करोड़ रुपये के आसपास है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.